हाथरस: वायरल बुखार और डेंगू से अब तक जिले में कई मौतें हो चुकी हैं. हाल ही में दस लोगों को डेंगू होने की पुष्टि भी हुई है. लिहाजा नगर में लोग डेंगू की चपेट में न आएं, इसके लिए नगर पालिका ने सभी वार्डों में डेंगू मच्छरों पर नियंत्रण पाने के लिए छोटी मशीन से दवा छिड़कने की व्यवस्था की है. इस व्यवस्था को नगर पालिका पूरे एक महीने तक चलाने का दावा कर रहा है.
डेंगू से बचाव के लिए हुआ दवा का छिड़काव
- जिले के कई गांव के लोग बुखार से पीड़ित हैं.
- स्वास्थ्य विभाग की टीमें गावों में दवा वितरित कर लोगों के ब्लड की स्लाइड भी बना रही हैं.
- डेंगू से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद ने शहर के प्रत्येक वार्ड में दवा छिड़कने का अभियान शुरू किया है.
डेंगू से बचने के लिए नगर पालिका प्रत्येक वार्ड में डेंगू के मच्छर पर नियंत्रण पाने के लिए फॉगिंग कर रहा है, जो लगातार एक महीने तक चलेगा. सभी 27 वार्डों की टीम बनाई गई है, जो छोटी मशीन से फॉगिंग करेंगे. हमारी कोशिश है कि डेंगू का मच्छर पनपने न पाएं.
-आशीष शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका