हाथरस: यूपी के हाथरस जिले की हसायन कोतवाली इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट के दौरान पिघले लोहे की चपेट में आने से 5 मजदूर झुलस गए. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लोहे का कबाड़ गलाकार लोहे की सिल्लियां आदि बनाई जाती हैं. सभी घायल मजदूरों को सीएचसी हसायन से हायर सेंटर रेफर किया गया है.
हसायन कोतवाली इलाके में सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक नगला जाऊ इनायातपुर पर श्री महाकाल कौनकास्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फैक्ट्री है. इसमें लोहे का कबाड़ा गला कर लोहे की सिल्लियां बनाई जाती हैं.
5 मजदूर घायल
गुरुवार सुबह फैक्ट्री की भट्ठी में लोहा गलाया जा रहा था. तभी ब्लास्ट के साथ पिघला लोहा उछलकर वहां काम कर रहे मजदूरों के ऊपर जा गिरा. इससे 5 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. सभी को हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा में पकड़े गए PFI सदस्यों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित