ETV Bharat / state

हाथरस: मारूति सर्विस सेंटर में लगी आग - fire in car service center in hathras

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक मारूति के सर्विस सेंटर में आग लग गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. इस हादसे में करीब चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

मारूति सर्विस सेंटर में आग.
मारूति सर्विस सेंटर में आग.
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 3:00 PM IST

हाथरस: जिले के सदर कोतवाली इलाके में आगरा रोड स्थित राधे-राधे मारुति सर्विस सेंटर में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. आग से करीब चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.

मारूति सर्विस सेंटर में आग.
मारूति सर्विस सेंटर में आग.

सदर कोतवाली इलाके में आशीष मंगल का राधे-राधे नाम से मारूति सुजुकी का अधिकृत सर्विस सेंटर है. इस सेंटर में 10 से 12 गाड़ियां खड़ी थीं. शानिवार की सुबह लोगों ने यहां से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना मालिक को दी. इसके बाद कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. सर्विस सेंटर के अंदर से आग लगने पर कई गाड़ियों को निकाला गया. दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक एक कार जल चुकी थी. वहां रखी गाड़ियों की एसेसरीज भी जल गईं.

सर्विस सेंटर के मालिक आशीष मंगल ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. इसमें एक गाड़ी जल गई है, जबकि वहां रखी गाड़ियों की एसेसरीज भी जल गई हैं. उन्होंने बताया कि करीब तीन से चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. इससे पहले फायर ऑफिसर अरविंद कुमार ने बताया कि आग पर कंट्रोल किया जा रहा है. नुकसान का आकलन और आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चला है.

हाथरस: जिले के सदर कोतवाली इलाके में आगरा रोड स्थित राधे-राधे मारुति सर्विस सेंटर में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. आग से करीब चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.

मारूति सर्विस सेंटर में आग.
मारूति सर्विस सेंटर में आग.

सदर कोतवाली इलाके में आशीष मंगल का राधे-राधे नाम से मारूति सुजुकी का अधिकृत सर्विस सेंटर है. इस सेंटर में 10 से 12 गाड़ियां खड़ी थीं. शानिवार की सुबह लोगों ने यहां से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना मालिक को दी. इसके बाद कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. सर्विस सेंटर के अंदर से आग लगने पर कई गाड़ियों को निकाला गया. दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक एक कार जल चुकी थी. वहां रखी गाड़ियों की एसेसरीज भी जल गईं.

सर्विस सेंटर के मालिक आशीष मंगल ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. इसमें एक गाड़ी जल गई है, जबकि वहां रखी गाड़ियों की एसेसरीज भी जल गई हैं. उन्होंने बताया कि करीब तीन से चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. इससे पहले फायर ऑफिसर अरविंद कुमार ने बताया कि आग पर कंट्रोल किया जा रहा है. नुकसान का आकलन और आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.