हाथरस: थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के बघराया गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए, जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सकों ने दोनों घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
- बघराया गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
- समाधि स्थल बनाए जाने को लेकर विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
- दो पक्षों में मारपीट में नौ लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है.
- दोनों गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, बघराया गांव में एक पक्ष द्वारा अपने खेत में समाधि स्थल बनवाने का काम कराया जा रहा था. वहीं पास के खेत मालिक ने जब इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज की तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. वहीं देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.
कई घायलों को अस्पताल लाया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है. दोनों पक्षों से लगभग 9 लोग आए हैं. दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
डॉ. जेके मल्होत्रा, जिला अस्पताल