हाथरस: जिले के हसायन क्षेत्र में चलती हुई बाइक पर बिजली का हाई टेंशन तार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली घर का घेराव कर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार, गांव करामई निवासी भूरे सिंह अपनी पत्नी पूजा (35) के साथ मंगलवार को अपने ससुराल नगला सकत गए हुए थे. बुधवार की दोपहर वह बाइक से अपनी पत्नी के साथ वापस घर लौट रहा थे. बाइक भेंकुरी चौराहे और गांव सीतापुर के बीच पहुंची ही थी कि तभी बिजली का तार टूट कर उनकी चलती बाइक पर गिर गया. इस हादसे में पूजा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भूरे सिंह गंभीर रूप से झुलस गया.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में सात साल की मासूम को मौत बन कर घसीट ले गई ट्रैक्टर ट्राली, दंपती समेत तीन घायल
मौके पर जुटे राहगीर और स्थानीय लोगों ने जब यह नजारा देखा तो तत्काल विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन का करंट बंद करवाया. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की मौत के बाद स्थानीय लोग बिजली घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. हसायन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार गौतम ने बताया कि बिजली का तार बाइक सवार पति-पत्नी पर गिरा था. इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई है. पति को मामूली चोट आई थी. जिसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़े-UPPCL : दर्जनभर इंजीनियरों को मुख्यालय से हटाया गया, फील्ड में मिली तैनाती