हाथरस: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने रविवार को सफाई व्यवस्था देखने के लिए नगर भ्रमण किया. नगर में फैली गंदगी और चोक नालियों को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और ईओ नगर पालिका को फटकार भी लगाई. वहीं जिलाधिकारी ने कहा हमारा यह प्रयास है कि हमारा शहर साफ-सुथरा रहे.
जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने रविवार की सुबह एडीएम ,एसडीएम सदर और नगर पालिका के ईओ के साथ में सफाई व्यवस्था जायजा लिया.जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और चोक नालियों को देख कर उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने नगरपालिका के ईओ सुदेश आर्य को इसके लिए फटकार लगाई और कहा कि बार-बार कहने के बाद भी नगर में सफाई नहीं कराई जा रही है. उन्होंने ईओ को सस्पेंड कर रिपोर्ट दर्ज कराने तक की भी चेतावनी दे डाली. वहीं एडीएम ने ईओ को समझाया कि वे लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करें और उन्हें डस्टबिन रखने के लिए भी कहें ताकि कूड़ा-करकट यहां-वहां पड़ा ना दिखे.
वहीं इस मामले पर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह ईओ नगर पालिका से पिछले कई दिनों से नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि रविवार जब वह खुद चेक करने निकले हैं तो उन्हें जगह-जगह कूड़े के ढेर और नालियां चोक मिली. उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है,हम प्रयास करेंगे कि हमारा शहर साफ सुथरा रहे.