ETV Bharat / state

हाथरस: राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में हिंदू जागरण मंच ने बाजारों में बांटे दीपक - Hathras latest news

राम मंदिर भूमिपूजन और शिलान्यास बुधवार को प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाना है. इस खुशी में हाथरस में हिंदू जागरण मंच ने बाजारों में लोगों को दीपक बांटे और बुधवार शाम को दीपावली मनाने का आह्वान किया. उनका कहना है कि सैकड़ों सालों से लटके मामले के सुखद परिणाम की खुशी में दीपावली मनाना अति आवश्यक है.

Hathras news
Hathras news
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:21 PM IST

हाथरस: राम मंदिर भूमि पूजन एवं शिलान्यास बुधवार को प्रधानमंत्री के हाथों होना है. इस खुशी में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बाजारों में दीपक बांटे. इस मौके पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इन दीपकों को बुधवार शाम सात बजे जलाकर दीपावली मनाएं. दीपक लेने वाले लोगों ने भी कहा कि भगवान राम में हम हिंदुओं की आस्था है, वह यह दीपक जरूर जलाएंगे.

छह बजे भूमिपूजन, तो सात बजे दीपावली

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एकत्र होकर दीपक के पैकेट बनाए और उन्हें बाजारों में दुकानदारों को देने के लिए निकल पड़े. इस मौके पर इन लोगों ने 'भारत माता की जय', 'जय श्री राम', ' यदि भारत में रहना होगा, तो वंदेमातरम कहना होगा' आदि नारे लगाए. इन लोगों ने शहर में एक- एक दुकानदार को दिए के पैकेट दिये. सभी को समझाया कि 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास होना है. इसके बाद हमें शाम सात बजे दीपक जलाकर उल्लास के साथ दीपावली मनानी है.

कार्यकर्ता बोले, ये ऐतिहासिक पल

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि हजारों लाखों हिंदुओं के बलिदान की बदौलत बुधवार 5 अगस्त को श्री राम मंदिर शिलान्यास है. इस ऐतिहासिक पल को हर्षोल्लास से मनाने के लिए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बाजारों में निकल कर सभी दुकानदार, आम जनता को दीपक वितरित कर रहे हैं. कार्यकर्ता सभी से आह्वान कर रहे कि वे पांच अगस्त की शाम को सात बजे अपनी दुकानों, घरों और प्रतिष्ठानों पर इन दीपक को जलाकर दीपावली जरूर मनाएं. वहीं दीपकों को लेने वाले लोग भी कह रहे हैं कि राम हमारी आस्था हैं. कल का दिन हम सभी के लिए खुशी का दिन है. 500 साल से अटका मामला अब पार लग रहा है हम यह दीपक जरूर जलाएंगे.

हाथरस: राम मंदिर भूमि पूजन एवं शिलान्यास बुधवार को प्रधानमंत्री के हाथों होना है. इस खुशी में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बाजारों में दीपक बांटे. इस मौके पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इन दीपकों को बुधवार शाम सात बजे जलाकर दीपावली मनाएं. दीपक लेने वाले लोगों ने भी कहा कि भगवान राम में हम हिंदुओं की आस्था है, वह यह दीपक जरूर जलाएंगे.

छह बजे भूमिपूजन, तो सात बजे दीपावली

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एकत्र होकर दीपक के पैकेट बनाए और उन्हें बाजारों में दुकानदारों को देने के लिए निकल पड़े. इस मौके पर इन लोगों ने 'भारत माता की जय', 'जय श्री राम', ' यदि भारत में रहना होगा, तो वंदेमातरम कहना होगा' आदि नारे लगाए. इन लोगों ने शहर में एक- एक दुकानदार को दिए के पैकेट दिये. सभी को समझाया कि 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास होना है. इसके बाद हमें शाम सात बजे दीपक जलाकर उल्लास के साथ दीपावली मनानी है.

कार्यकर्ता बोले, ये ऐतिहासिक पल

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि हजारों लाखों हिंदुओं के बलिदान की बदौलत बुधवार 5 अगस्त को श्री राम मंदिर शिलान्यास है. इस ऐतिहासिक पल को हर्षोल्लास से मनाने के लिए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बाजारों में निकल कर सभी दुकानदार, आम जनता को दीपक वितरित कर रहे हैं. कार्यकर्ता सभी से आह्वान कर रहे कि वे पांच अगस्त की शाम को सात बजे अपनी दुकानों, घरों और प्रतिष्ठानों पर इन दीपक को जलाकर दीपावली जरूर मनाएं. वहीं दीपकों को लेने वाले लोग भी कह रहे हैं कि राम हमारी आस्था हैं. कल का दिन हम सभी के लिए खुशी का दिन है. 500 साल से अटका मामला अब पार लग रहा है हम यह दीपक जरूर जलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.