ETV Bharat / state

इस जिले में लगा दिवाली मेला, जानें मेले में क्या है खास ? - uttar pradesh news

हाथरस की पुरानी तहसील में लोकल वेंडर्स और शिल्पकारों के लिए दिवाली मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन सांसद राजवीर सिंह, विधायक हरिशंकर माहौर, जिलाध्यक्ष गौरव व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने फीता काटकर किया.

उद्घाटन करते हुए सांसद व अन्य अतिथि
उद्घाटन करते हुए सांसद व अन्य अतिथि
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:19 PM IST

हाथरस: कोरोना से बेपटरी हुए पटरी दुकानदारों के लिए प्रदेश सरकार नगर निकाय क्षेत्रों में दिवाली मेला का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में हाथरस में इस दिवाली मेले का उद्घाटन कर दिया गया है.

बता दें कि हाथरस के लोकल वेंडर्स और शिल्पकारों का ख्याल रखते हुए पुरानी तहसील में मेले का आयोजन किया गया. वहीं, यह मेला 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक चलेगा. इस मेले का उद्घाटन सांसद राजवीर सिंह, विधायक हरिशंकर माहौर, जिलाध्यक्ष गौरव, व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने फीता काटकर किया.

दिवाली मेले का उद्घाटन करते हुए सांसद व अन्य अतिथि

मेले में नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने पटरी दुकानदारों को सम्मानित किया. कई पटरी दुकानदारों से बात की, उनका हालचाल जाना. मेले में रोजमर्रा के सामान के अलावा हाथरस में बनने वाले हैंडीक्राफ्ट, खाने-पीने के सामान व मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

यह भी पढ़े- हाथरस मामले की 25 नवंबर को होगी सुनवाई, अदालत ने सभी पक्षों से तैयारी से आने को कहा


नगर पालिका के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि लोकल व स्वदेशी उत्पाद, पटरी दुकानदार व लोकल शिल्पकारों के हित में यह मेला लगा है. छोटे कारोबारियों की भी दिवाली अच्छी हो, इस उद्देश्य से इस दिवाली मेले का आयोजन किया गया है.

दिवाली मेले में लगी दुकान
दिवाली मेले में लगी दुकान

वहीं, इस मेले में प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर कैंप भी लगाए गए हैं ताकि सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार हो सके. साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ मिल सकें. प्रधानमंत्री की बड़ी योजनाओं को लेकर भी जागरूकता कैंप लगाए गए हैं. बताया है कि मेले के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.

वहीं, इस मेले के आयोजन से दुकानदार भी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी दिवाली इस बार अच्छी मनेगी. दुकानदार मुरारी लाल ने बताया कि दिवाली का सीजन चल रहा है. वो हैंडीक्राफ्ट पीतल, चांदी व एलुमिनियम से बने लक्ष्मी गणेश व अन्य सामान की बिक्री कर रहे हैं. एक अन्य महिला दुकानदार अंजलि ने भी उम्मीद जताई कि इस दिवाली उनकी अच्छी दुकानदारी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाथरस: कोरोना से बेपटरी हुए पटरी दुकानदारों के लिए प्रदेश सरकार नगर निकाय क्षेत्रों में दिवाली मेला का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में हाथरस में इस दिवाली मेले का उद्घाटन कर दिया गया है.

बता दें कि हाथरस के लोकल वेंडर्स और शिल्पकारों का ख्याल रखते हुए पुरानी तहसील में मेले का आयोजन किया गया. वहीं, यह मेला 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक चलेगा. इस मेले का उद्घाटन सांसद राजवीर सिंह, विधायक हरिशंकर माहौर, जिलाध्यक्ष गौरव, व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने फीता काटकर किया.

दिवाली मेले का उद्घाटन करते हुए सांसद व अन्य अतिथि

मेले में नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने पटरी दुकानदारों को सम्मानित किया. कई पटरी दुकानदारों से बात की, उनका हालचाल जाना. मेले में रोजमर्रा के सामान के अलावा हाथरस में बनने वाले हैंडीक्राफ्ट, खाने-पीने के सामान व मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

यह भी पढ़े- हाथरस मामले की 25 नवंबर को होगी सुनवाई, अदालत ने सभी पक्षों से तैयारी से आने को कहा


नगर पालिका के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि लोकल व स्वदेशी उत्पाद, पटरी दुकानदार व लोकल शिल्पकारों के हित में यह मेला लगा है. छोटे कारोबारियों की भी दिवाली अच्छी हो, इस उद्देश्य से इस दिवाली मेले का आयोजन किया गया है.

दिवाली मेले में लगी दुकान
दिवाली मेले में लगी दुकान

वहीं, इस मेले में प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर कैंप भी लगाए गए हैं ताकि सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार हो सके. साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ मिल सकें. प्रधानमंत्री की बड़ी योजनाओं को लेकर भी जागरूकता कैंप लगाए गए हैं. बताया है कि मेले के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.

वहीं, इस मेले के आयोजन से दुकानदार भी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी दिवाली इस बार अच्छी मनेगी. दुकानदार मुरारी लाल ने बताया कि दिवाली का सीजन चल रहा है. वो हैंडीक्राफ्ट पीतल, चांदी व एलुमिनियम से बने लक्ष्मी गणेश व अन्य सामान की बिक्री कर रहे हैं. एक अन्य महिला दुकानदार अंजलि ने भी उम्मीद जताई कि इस दिवाली उनकी अच्छी दुकानदारी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.