हाथरसः जिले में पुलिस द्वारा भाजपा नेता की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक भाजपा नेता की मिठाई की दुकान पर फर्जी फूड इंस्पेक्टर पहुंचे थे. भाजपा नेता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर भाजपा नेता से ही बदसलूकी और मारपीट की. घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी थाना मुरसान पर धरने पर बैठ गए. आरोप है कि पुलिस ही फर्जी फूड इंस्पेक्टर भेजकर वसूली करा रही है. फिलहाल, पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लेते हुए 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, मुरसान थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर रेलवे स्टेशन के पास एक मिठाई की दुकान है. दुकान भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह की यादव की है. कुलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम एक गाड़ी से 4 लोग उनकी दुकान पर सैंपलिंग करने आए थे. उन्होंने कहा कि वह खाद्य विभाग से हैं और मिठाई के सैंपल लेंगे. कुलदीप सिंह के अनुसार, उन्होंने फूड इंस्पेक्टर से बताया कि बीते दिन ही उनकी दुकान के सैंपल लिए गए है. वह फूड इंस्पेक्टर सहित विभाग के लोगों को पहचानते भी हैं. आप कहां के फूड इंस्पेक्टर हो?
कुलदीप सिंह के अनुसार, उन्होंने उनसे खातिरदारी करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने अपने कुछ भाजपा नेता और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर भाजपा नेता पहुंच गए. भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी चंद्रवीर सिंह ने बताया कि उन लोगों ने खाद्य विभाग की टीम के फर्जी 2 सदस्यों को पकड़ लिया. जबकि, अन्य दो भाग गए.
चौधरी चंद्रवीर सिंह के अनुसार, तभी मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और उसने मौके पर मौजूद भाजपा मुरसान मंडल के अध्यक्ष चौधरी हमवीर सिंह को मार-पीटकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को मारते-पीटते हुए थाने लेकर आई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा, 'हमवीर सिंह की गलती सिर्फ इतनी ही थी कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी और खाद्य विभाग के कर्मचारी बनकर आए 2 लोगों को पकड़ लिया.'
गौरतलब है कि इस घटना के बाद भाजपाइयों ने थाना मुरसान पर इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए. उनकी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. भाजपाइयों ने तहरीर दे दी है. वहीं, मामले को लेकर एसपी देवेश कुमार पांडेय ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. सिपाही प्रशांत, सुनील, नितिन और गौरव को निलंबित कर दिया गया है. .
ये भी पढ़ेंः बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, प्रेमी के चक्कर में मां ने भी छोड़ा साथ, पढ़िए क्या है मामला