हाथरस : सेना में भर्ती की प्रक्रिया बुधवार की सुबह से शुरू होनी है. लेकिन इसमें प्रतिभाग करने वाले कुछ युवकों को कोविड-19 का सर्टिफिकेट अभी तक नहीं मिला है, इसे लेकर युवक परेशान हैं. भर्ती में जाने वाले कुछ युवक डीएम आवास पर पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात डीएम से तो नहीं हुई लेकिन उनके नाम व फोन नंबर जिलाधिकारी ने जरूर नोट करा लिया है.
कोविड-19 सर्टिफिकेट के बिना नहीं शामिल हो सकेंगे सेना की भर्ती में
सेना की भर्ती में जाने वाले लोगों को कोविड-19 के सर्टिफिकेट की जरूरत है. इस सर्टिफिकेट के बिना युवक सेना की भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे.
कोविड-19 टेस्ट के लिए सोमवार को भी युवकों ने काटा था हंगामा
इस सर्टिफिकेट के लिए युवकों ने सोमवार को हाथरस और कस्बा सादाबाद में कोविड टेस्टिंग सेंटर पर हंगामा काटा था, जिसके लिए उन्हें लाठी भी खानी पड़ी थी. कुछ युवकों को मंगलवार की देर शाम तक कोविड-19 का सर्टिफिकेट नहीं मिला था.
जिलाधिकारी आवास भी जा पहुंचे युवक
इसको लेकर युवक बेहद परेशान हैं. ऐसे ही कुछ युवक डीएम आवास पर भी जा पहुंचे, जहां जिलाधिकारी से तो उनकी मुलाकात नहीं हो सकी अलबत्ता उनके नाम व फोन नंबर जिला अधिकारी ने जरूर नोट करवा लिए हैं.
18 घंटे का समय दिया था लेकिन 40 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया सर्टिफिकेट
सेना की भर्ती में जाने वाले एक युवक राम कुमार ने बताया कि भर्ती में कोविड-19 का सर्टिफिकेट मांगा गया है. उसने कोविड-19 टेस्ट कराया था. टेस्ट रिपोर्ट 18 घंटे में देने का समय दिया था, लेकिन अब 40 घंटे से भी अधिक का समय हो चुका है. वो सब सीएमओ साहब के पास गए थे तो उन्होंने कहा कि डीएम साहब के पास जाएं. युवकों का कहना है कि वो यहां आए हैं लेकिन यहां भी सुनवाई नहीं हो रही है, वो क्या करें.
कुछ ही समय बाकी लेकिन नहीं मिला है अभी तक सर्टिफिकेट
दूसरे युवक लखन चौधरी ने बताया कि उनका कोविड-19 का टेस्ट हुआ था. उनके पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है. उन्हें सिर्फ स्लिप मिली थी. 18 घंटे का टाइम है लेकिन 36 घंटे बीत चुके हैं अब तक कोई रिपोर्ट, सर्टिफिकेट नहीं मिला है. उन्हें रात में ही आगरा सेना की भर्ती के लिए पहुंचना है. अब देखना होगा कि इन युवकों की समस्या का समाधान समय से हो पाता है या फिर ये युवक भर्ती की प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित रह जाएंगे.