हाथरसः जिले के दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर एक पति-पत्नी ने आपसी विवाद के चलते ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आपसी विवाद के चलते दंपति ने की आत्महत्या
हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव बरौली के निवासी योगेश सिंह की शादी करीब आठ साल पहले साधना के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों में आपसी विवाद होने लगा. शुक्रवार को भी आपसी विवाद के चलते दोनों दरियापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर आ गए, जहां मालगाड़ी के सामने कूदकर दोनों ने अपनी जान दे दी.
योगेश के पिता मोहर सिंह ने बताया कि, दोनों में पिछले 10-15 दिन से रोजाना आपस में झगड़ा हो रहा था. दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. इन दोनों की पांच साल की एक बेटी है.