हाथरस: जिले के सासनी क्षेत्र में केएल जैन इंटर कॉलेज से पिछले दिनों 4 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने चारों को मुरसान स्थित कोविड अस्पताल में दाखिल कराया था. वहीं आज यानी शुक्रवार को चारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन अभी एक बार और चारों का टेस्ट कराया जाएगा. 15 दिन बाद इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. फिलहाल जनपद में कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नहीं है.
आपको बता दें कि पिछले माह हाथरस के सासनी पुलिस ने मस्जिद से कुछ जमातियों को पकड़ा था. यह सभी तबलीगी जमात से जुड़े थे. सभी ने दिल्ली में हुए जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था. प्रशासन ने सभी को जांच के लिए भेजा था. जिसमें से 4 जमातीयों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. चारों को आनन-फानन में मुरसान के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चारों की चिकित्सा शुरू कर दी गई थी. इनमें से तीन पश्चिम बंगाल और एक झारखंड का निवासी है.
चारों के सैंपल दोबारा स्वास्थ्य विभाग को जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन दूसरी बार चारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी एक बार और इन लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेंगे. अगर रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आई तो फिर 15 दिन बाद इनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.