हाथरस: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में शुक्रवार को हाथरस में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी रिक्शे में खाली सिलेंडर बांधकर सड़कों पर निकले.
नगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकला जुलूस
कांग्रेसियों का यह जुलूस कांग्रेस कार्यालय परसट्टा बाजार से शुरू होकर पत्थर बाजार, सर्राफा बाजार, गुड़ाई बाजार, कमला बाजार, सर्कुलर रोड, मेडू गेट चौराहा, चक्की बाजार, नयागंज होते हुए वापस कार्यालय पर पहुंचा.
पार्टी के जिलाध्यक्ष ने चलाया रिक्शा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने खुद रिक्शा चलाया. कांग्रेसियों के हाथ में झंडे और तख्तियां लगी हुई थीं, जिसके माध्यम से कांग्रेसियों ने यह संदेश दिया कि आज पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम जनमानस, मध्यमवर्गीय एवं गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है.
यह सरकार सिर्फ अडानी और अंबानी की
कांग्रेसियों ने कहा कि पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में वृद्धि से गरीब आदमी को अपने परिवार के पालन पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार गहरी नींद में सोई हुई है. सरकार केवल अडानी और अंबानी की है. उसे मध्यमवर्गीय और गरीब आदमी से कोई सरोकार नहीं है.
सरकार की नीति आम जनमानस विरोधी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि सरकार की हर नीति आम जनमानस की विरोधी है. आज जब कच्चा तेल इतना सस्ता है तो उस समय पेट्रोल-डीजल इतना महंगा है. रसोई गैस सब्सिडी के नाम पर जनता को भ्रमित किया जा रहा है. सरकार ने फ्री कनेक्शन के नाम पर भी जनता को भ्रमित किया है. इसका जवाब आने वाले समय में जनता देगी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि जब तक सरकार बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं लेगी तब तक कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.