ETV Bharat / state

कोविड-19 की वैक्सीन लगने के बाद 2 आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ी

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:56 PM IST

हाथरस में कोविड-19 की वैक्सीन लगने के बाद दो आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ गयी. दोनों को जिला अस्पताल में लाया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

कोविड-19 की वैक्सीन लगने के बाद 2 आंगबाड़ियों की हालत बिगड़ी
कोविड-19 की वैक्सीन लगने के बाद 2 आंगबाड़ियों की हालत बिगड़ी

हाथरसः जिले में कोविड-19 की वैक्सीन लगने के बाद दो आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ गयी. दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. जैसे ही आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ने की जानकारी मिली, तो जिला अधिकारी रमेश रंजन, जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह, सीएमओ डॉक्टर बृजेश राठौर ने फौरन जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.

वैक्सीन से दो आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ी

जिले की सासनी ब्लॉक के सेवा का नगला में आंगनबाड़ी सेविका के रूप में काम करने वाली पुष्पा देवी को सासनी स्वास्थ्य केंद्र और सादाबाद तहसील के गांव सलेमपुर की आंगनबाड़ी पूनम पाठक को सहपऊ स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को कोरोना का टीका लगा था. टीका लगने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पुष्पा देवी की हालत में सुधार नजर आया, तो वहीं पूनम पाठक की हालत में प्राथमिक उपचार के बाद भी कोई सुधार नहीं दिखा. उनको सांस लेने में तकलीफ के साथ बेचैनी थी. अधिकारियों ने इन आंगनबाड़ियों की स्थिति की जानकारी लेकर दोनों को अलीगढ़ रेफर करवा दिया.

बीपी होने के बाद भी किया वैक्सीनेशन

जितेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी पूनम पाठक आंगनबाड़ी सेविका है. इन्हें आज वैक्सीन लगी थी. उन्होंने कहा कि बीपी की शिकायत होने के बाद भी वैक्सीन लगा दी गई. जिससे इनकी तबीयत बिगड़ गई है.

वैक्सीन से हल्के, फुल्के रिएक्शन हो सकते हैं

वहीं सीएमओ डॉक्टर बृजेश राठौर का कहना है कि इन मरीजों को डॉक्टर देख रहे हैं. वैक्सीन के हल्के रिएक्शन होते हैं, ये उसी तरह का रिएक्शन है.

सांस लेने में हुई परेशानी

वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आईवी सिंह ने कहा कि ये सांस लेने में परेशानी बता रही थीं. ऑक्सीजन लगाई गई है बिना ऑक्सीजन के भी इनका ऑक्सीजन लेवल ठीक है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद हल्की-फुल्की परेशानी किसी को भी हो सकती है.

इन आंगनबाड़ियों की हालत क्यों बिगड़ी ये तो इनके परीक्षण के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल इन मरीजों की हालत बिगड़ने से इनके परिवार के लोग बेहद परेशान थे.

हाथरसः जिले में कोविड-19 की वैक्सीन लगने के बाद दो आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ गयी. दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. जैसे ही आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ने की जानकारी मिली, तो जिला अधिकारी रमेश रंजन, जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह, सीएमओ डॉक्टर बृजेश राठौर ने फौरन जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.

वैक्सीन से दो आंगनबाड़ियों की हालत बिगड़ी

जिले की सासनी ब्लॉक के सेवा का नगला में आंगनबाड़ी सेविका के रूप में काम करने वाली पुष्पा देवी को सासनी स्वास्थ्य केंद्र और सादाबाद तहसील के गांव सलेमपुर की आंगनबाड़ी पूनम पाठक को सहपऊ स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को कोरोना का टीका लगा था. टीका लगने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पुष्पा देवी की हालत में सुधार नजर आया, तो वहीं पूनम पाठक की हालत में प्राथमिक उपचार के बाद भी कोई सुधार नहीं दिखा. उनको सांस लेने में तकलीफ के साथ बेचैनी थी. अधिकारियों ने इन आंगनबाड़ियों की स्थिति की जानकारी लेकर दोनों को अलीगढ़ रेफर करवा दिया.

बीपी होने के बाद भी किया वैक्सीनेशन

जितेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी पूनम पाठक आंगनबाड़ी सेविका है. इन्हें आज वैक्सीन लगी थी. उन्होंने कहा कि बीपी की शिकायत होने के बाद भी वैक्सीन लगा दी गई. जिससे इनकी तबीयत बिगड़ गई है.

वैक्सीन से हल्के, फुल्के रिएक्शन हो सकते हैं

वहीं सीएमओ डॉक्टर बृजेश राठौर का कहना है कि इन मरीजों को डॉक्टर देख रहे हैं. वैक्सीन के हल्के रिएक्शन होते हैं, ये उसी तरह का रिएक्शन है.

सांस लेने में हुई परेशानी

वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आईवी सिंह ने कहा कि ये सांस लेने में परेशानी बता रही थीं. ऑक्सीजन लगाई गई है बिना ऑक्सीजन के भी इनका ऑक्सीजन लेवल ठीक है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद हल्की-फुल्की परेशानी किसी को भी हो सकती है.

इन आंगनबाड़ियों की हालत क्यों बिगड़ी ये तो इनके परीक्षण के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल इन मरीजों की हालत बिगड़ने से इनके परिवार के लोग बेहद परेशान थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.