ETV Bharat / state

हाथरस: कमिश्नर ने किया पंडित गया प्रसाद चौक का लोकार्पण - pt gaya prasad chowk was inaugurated

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में घंटाघर चौक का नाम बदलकर पंडित गया प्रसाद चौक कर दिया गया. जिससे पंडित गया प्रसाद के भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई. भक्तों का कहना है कि बाबा की लीला स्थल को उनके चौक का नाम देकर नगर पालिका ने अच्छा काम किया है.

कमिश्नर ने किया पंडित गया प्रसाद चौक का लोकार्पण.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:06 PM IST

हाथरस: गोवर्धन वासी परमसंत बाबा गया प्रसाद जी महाराज की 127वीं जन्म जयंती मनाई गई. इस मौके पर हाथरस नगर पालिका परिषद ने उनके नाम पर घंटाघर चौक का नामकरण किया. जिसमें अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह, नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.

जानकारी देते कमिश्नर अजयदीप सिंह.

पंडित गया प्रसाद जी की 127वीं जयंती की मौके पर घंटा घर चौक का नाम बदलकर बाबा गया प्रसाद चौक किया गया. इस चौक का नाम परिवर्तित करने से पहले वहां पंडित गया प्रसाद के छवि चित्र रखकर पूजा अर्चना की गई. चौक का नाम बाबा गया प्रसाद जी के नाम पर रखे जाने से उनके भक्त खुश है. भक्तों का कहना है कि बाबा की लीला स्थल को उनके चौक का नाम देकर नगर पालिका ने अच्छा काम किया है.

धार्मिक आयोजनों को दिया बढ़ावा
बता दें कि हाथरस परम संत बाबा पंडित गया प्रसाद जी की साधना स्थली रही है. इस मौके पर कमिश्नर अजयदीप सिंह ने कहा आधुनिक युग में इतना बड़ा संत जन्मा यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. बहुत लंबा समय उन्होंने हाथरस में व्यतीत किया था. उन्होंने यहां साधना कर धार्मिक आयोजनों को भी बढ़ावा दिया और एक पहचान छोड़ी.

इसे भी पढ़ें- महोबाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण

महापुरुषों को पहचान देना समाज की जिम्मेदारी
कमिश्नर ने कहा कि इसी स्थान पर उनके विग्रह की जो मांग उठी है उसे नियमानुसार प्रक्रिया से पूरा कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से कहा पंडित गया प्रसाद जी के जीवन और उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करना चाहिए. कमिश्नर ने नगर पालिका और उसके अध्यक्ष आशीष शर्मा की इस पहल के लिए प्रशंसा और सराहना करते हुए कहा कि महापुरुषों को पहचान देना समाज की जिम्मेदारी है, इससे समाज उसको कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.

हाथरस: गोवर्धन वासी परमसंत बाबा गया प्रसाद जी महाराज की 127वीं जन्म जयंती मनाई गई. इस मौके पर हाथरस नगर पालिका परिषद ने उनके नाम पर घंटाघर चौक का नामकरण किया. जिसमें अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह, नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.

जानकारी देते कमिश्नर अजयदीप सिंह.

पंडित गया प्रसाद जी की 127वीं जयंती की मौके पर घंटा घर चौक का नाम बदलकर बाबा गया प्रसाद चौक किया गया. इस चौक का नाम परिवर्तित करने से पहले वहां पंडित गया प्रसाद के छवि चित्र रखकर पूजा अर्चना की गई. चौक का नाम बाबा गया प्रसाद जी के नाम पर रखे जाने से उनके भक्त खुश है. भक्तों का कहना है कि बाबा की लीला स्थल को उनके चौक का नाम देकर नगर पालिका ने अच्छा काम किया है.

धार्मिक आयोजनों को दिया बढ़ावा
बता दें कि हाथरस परम संत बाबा पंडित गया प्रसाद जी की साधना स्थली रही है. इस मौके पर कमिश्नर अजयदीप सिंह ने कहा आधुनिक युग में इतना बड़ा संत जन्मा यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. बहुत लंबा समय उन्होंने हाथरस में व्यतीत किया था. उन्होंने यहां साधना कर धार्मिक आयोजनों को भी बढ़ावा दिया और एक पहचान छोड़ी.

इसे भी पढ़ें- महोबाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण

महापुरुषों को पहचान देना समाज की जिम्मेदारी
कमिश्नर ने कहा कि इसी स्थान पर उनके विग्रह की जो मांग उठी है उसे नियमानुसार प्रक्रिया से पूरा कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से कहा पंडित गया प्रसाद जी के जीवन और उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करना चाहिए. कमिश्नर ने नगर पालिका और उसके अध्यक्ष आशीष शर्मा की इस पहल के लिए प्रशंसा और सराहना करते हुए कहा कि महापुरुषों को पहचान देना समाज की जिम्मेदारी है, इससे समाज उसको कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.

Intro:up_hat_02_commishnoar_inaugurated_pandit_gaya_prasad_chowk_vis_bit_up10028
एंकर- गोवर्धन वासी परम संत बाबा गया प्रसाद जी महाराज की 127 वीं जन्म जयंती के मौके पर हाथरस नगर पालिका परिषद ने घंटाघर चौक का नामकरण उनके नाम पर किया है। लोकार्पण अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।


Body:वीओ1- पंडित गया प्रसाद जी की 127 वी जयंती की मौके पर घंटा घर चौक का नाम बदलकर बाबा गया प्रसाद चौक किया गया है। इस चौक का नाम परिवर्तित करने से पहले वहां पंडित गया प्रसाद के छवि चित्र रखकर पूजा अर्चना की गई। जिसमें अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह, नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।आपको बता दें कि हाथरस परम संत बाबा पंडित गया प्रसाद जी की साधना स्थली रही है। इस मौके पर कमिश्नर अजयदीप सिंह ने कहा आधुनिक युग में इतना बड़ा संत जन्मा यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। बहुत लंबा समय उन्होंने हाथरस में व्यतीत किया था। यहां उन्होंने साधना की, धार्मिक आयोजनों को भी बढ़ावा दिया और एक पहचान छोड़ी। उन्होंने कहा कि इसी स्थान पर उनके विग्रह की जो मांग उठी है उसे नियमानुसार प्रक्रिया से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा पंडित गया प्रसाद जी का जो जीवन था, उनके जो आदर्श थे उन्हें भी अपनाने का प्रयास करना चाहिए। कमिश्नर ने नगर पालिका और उसके अध्यक्ष आशीष शर्मा की इस पहल के लिए प्रशंसा और सराहना करते हुए कहा कि महापुरुषों को पहचान देना समाज की जिम्मेदारी है इससे समाज उसको कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।
बाईट- अजयदीप सिंह- कमिश्नर अलीगढ़ मंडल


Conclusion:वीओ2- बाबा गया प्रसाद जी के नाम से चौक का नाम रखे जाने से उनके भक्त खुश है ।उनका कहना है कि बाबा की लीला स्थल को उनके चौक का नाम देकर नगर पालिका ने अच्छा काम किया है।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.