हाथरस: गोवर्धन वासी परमसंत बाबा गया प्रसाद जी महाराज की 127वीं जन्म जयंती मनाई गई. इस मौके पर हाथरस नगर पालिका परिषद ने उनके नाम पर घंटाघर चौक का नामकरण किया. जिसमें अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह, नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
पंडित गया प्रसाद जी की 127वीं जयंती की मौके पर घंटा घर चौक का नाम बदलकर बाबा गया प्रसाद चौक किया गया. इस चौक का नाम परिवर्तित करने से पहले वहां पंडित गया प्रसाद के छवि चित्र रखकर पूजा अर्चना की गई. चौक का नाम बाबा गया प्रसाद जी के नाम पर रखे जाने से उनके भक्त खुश है. भक्तों का कहना है कि बाबा की लीला स्थल को उनके चौक का नाम देकर नगर पालिका ने अच्छा काम किया है.
धार्मिक आयोजनों को दिया बढ़ावा
बता दें कि हाथरस परम संत बाबा पंडित गया प्रसाद जी की साधना स्थली रही है. इस मौके पर कमिश्नर अजयदीप सिंह ने कहा आधुनिक युग में इतना बड़ा संत जन्मा यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. बहुत लंबा समय उन्होंने हाथरस में व्यतीत किया था. उन्होंने यहां साधना कर धार्मिक आयोजनों को भी बढ़ावा दिया और एक पहचान छोड़ी.
इसे भी पढ़ें- महोबाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण
महापुरुषों को पहचान देना समाज की जिम्मेदारी
कमिश्नर ने कहा कि इसी स्थान पर उनके विग्रह की जो मांग उठी है उसे नियमानुसार प्रक्रिया से पूरा कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से कहा पंडित गया प्रसाद जी के जीवन और उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करना चाहिए. कमिश्नर ने नगर पालिका और उसके अध्यक्ष आशीष शर्मा की इस पहल के लिए प्रशंसा और सराहना करते हुए कहा कि महापुरुषों को पहचान देना समाज की जिम्मेदारी है, इससे समाज उसको कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.