हाथरस: उत्तर भारत के साथ-साथ पूरा प्रदेश ठंड के प्रकोप में है. बीते कई दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं सर्द हवाओं के चलते ठंड काफी बढ़ गई है तो कोहरे ने विजिबिलिटी कम कर दी है. इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वाहन भी विजिबिलटी कम होने की वजह से रेंग कर चलते दिखाई दिए.
पहाड़ों में बर्फबारी
हाल ही में पहाड़ों में बर्फबारी और उत्तर भारत में हुई झमाझम बारिश से अचानक तापमान गिरता जा रहा है, जिसकी वजह से ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं कोहरे ने विजिबिलिटी कम कर दी है, जिसकी वजह से सूरज भी आंख-मिचौली खेल रहा है. वहीं कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. खासकर ट्रेनें इससे ज्यादा प्रभावित दिखीं. अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट हैं. इस बढ़ती सर्दी और कोहरे से लोग अपने-अपने घरों में समय से पहले कैद होने को मजबूर हैं. वहीं कोहरे के एक-दो दिन में और अधिक बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है.