ETV Bharat / state

रविवार से लगेगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला - mukhyamantri arogya mela hathras

यूपी के हाथरस में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन 10 जनवरी से होगा. 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर क्षेत्रवासी स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुर कुमार.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुर कुमार.
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 1:46 PM IST

हाथरस: अब एक बार फिर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ जनपद के लोगों को मिलेगा. जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 जनवरी को मेले का आयोजन होगा. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

एक छत के नीचे मिलेगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दोबारा से बहाल किया जा रहा है. इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री आरोग्य मेले फिर से शुरू होने जा रहे हैं. हाथरस जिले में 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 जनवरी को इनका आयोजन किया जाएगा. लोगों को एक छत के नीचे सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के मकसद से बीते साल मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को शुरू किया गया था. लेकिन कोविड-19 के कारण बीते मार्च-2020 से इन्हें बंद कर दिया गया था. अब एक बार फिर इसकी शुरूआत की जा रही है.

दो शहरी और 25 ग्रामीण क्षेत्रों में लगेगा मेला

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि 10 जनवरी से रविवार को सीएम आरोग्य मेला 2 शहरी और 25 ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर आयोजित होगा. यहां लोगों को एक छत के नीचे सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इन मेलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के साथ आरोग्य मेले में पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रा रेड थर्मामीटर के साथ कोविड हेल्प डेस्क की भी सुविधा होगी. जहां पर लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें आरोग्य मेले में प्रवेश दिया जाएगा. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.

क्षेत्रवासी होंगे लाभान्वित

कुल मिलाकर जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगने से लोग लाभान्वित होंगे. क्षेत्रवासी विभिन्न तरह की बीमारियों से मुक्ति पाएंगे.

हाथरस: अब एक बार फिर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ जनपद के लोगों को मिलेगा. जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 जनवरी को मेले का आयोजन होगा. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

एक छत के नीचे मिलेगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दोबारा से बहाल किया जा रहा है. इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री आरोग्य मेले फिर से शुरू होने जा रहे हैं. हाथरस जिले में 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 जनवरी को इनका आयोजन किया जाएगा. लोगों को एक छत के नीचे सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के मकसद से बीते साल मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को शुरू किया गया था. लेकिन कोविड-19 के कारण बीते मार्च-2020 से इन्हें बंद कर दिया गया था. अब एक बार फिर इसकी शुरूआत की जा रही है.

दो शहरी और 25 ग्रामीण क्षेत्रों में लगेगा मेला

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि 10 जनवरी से रविवार को सीएम आरोग्य मेला 2 शहरी और 25 ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर आयोजित होगा. यहां लोगों को एक छत के नीचे सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इन मेलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के साथ आरोग्य मेले में पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रा रेड थर्मामीटर के साथ कोविड हेल्प डेस्क की भी सुविधा होगी. जहां पर लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें आरोग्य मेले में प्रवेश दिया जाएगा. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.

क्षेत्रवासी होंगे लाभान्वित

कुल मिलाकर जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगने से लोग लाभान्वित होंगे. क्षेत्रवासी विभिन्न तरह की बीमारियों से मुक्ति पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.