हाथरस: जनपद के कुछ शिक्षकों की फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी पाने वाले शिक्षकों की शिकायत के बाद एसआईटी ने मामले की जांच की थी, जिसमें 73 शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी करने में एसआईटी द्वारा दोषी पाए गए हैं.
इसके बाद हाथरस बीएसए ने 73 शिक्षकों के खिलाफ थाना हाथरस गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं दो अन्य शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगा था,उन्हें भी बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया है.
2005 में बीएड के 71 शिक्षक जांच में फंस चुके थे
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2005 में बीएड करने वाले 71 शिक्षक एसआईटी की जांच में पहले ही फंस चुके थे. उसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की थी. इसके बाद सभी शिक्षक न्यायालय चले गए और न्यायालय ने बीएसए की कार्रवाई के आदेश पर रोक लगा दी थी.
एसआईटी ने जब्त किए थे रिकॉर्ड
इन सभी शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती दे दी थी, लेकिन शिक्षकों के सभी रिकॉर्ड को एसआईटी ने जब्त कर लिया था. शासन के आदेश पर फर्जी और टेंपर्ट शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. उच्च अधिकारियों ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए थे.
इसमें एसआईटी से जांच हुई थी और जांच के उपरांत ही यह मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. आरोप लगाया गया है कि शिक्षकों द्वारा मार्क शीट्स और अन्य दस्तावेजों को लेकर गलत तरीके से भर्ती की गई है. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है. विवेचना चल रही है और गुण दोष के आधार पर इसका निस्तारण किया जाएगा.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें: बस्ती: मदरसा शिक्षकों ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह की धमकी