हाथरस: एक कार्यक्रम में शामिल होने आए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) ने कहा कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग करके अपना चुनावी एजेंडा लागू करने का काम करेगी तो आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी पार्टी सड़कों पर आंदोलन कर सबक सिखाएगी. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने हाथरस के नगला अलगर्जी स्थिति एक गेस्टहाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के गांव-गांव जाकर पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिए.
वहीं, पत्रकारों से बातचीत में भीम आर्मी चीफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बुलडोजर का इस्तेमाल कर सभी को डराने का काम कर रही है. उनका बुलडोजर अपराधियों के खिलाफ नहीं उनके खिलाफ चल रहा है जो भाजपा या योगी आदित्यनाथ की बातों से सहमत नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अपने चाहने वाले बीजेपी के बहुत से लोग अपराधी हैं, उन पर कोई बुलडोजर नहीं चलता है.
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी आजकल शास्त्री भवन सचिवालय से क्यों चला रहे 'सरकार'?
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के चाल-चरित्र पर भी सवाल उठाया. उन्होंने हाथरस की बेटी मामले में किए वादों को न निभाने का मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया. कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक आवास दिया जाएगा. भीम आर्मी चीफ ने कहा कि आज पूरा मुस्लिम समाज अपने आप को अकेला महसूस कर रहा है. जितना यह देश हमारा है, उतना उनका भी है. यह अन्याय है. इस अन्याय के खिलाफ यदि कोई चुप रहता है यानी वह भी अन्याय का समर्थन करता है तो यह भी एक अपराध है. उन्होंने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि जितनी जल्दी हो सके, ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया जाए. 2024 में इसका बड़ा इंतजाम करने जा रहे हैं. उन्होंने 2024 चुनाव में बसपा की जगह बहुजनों के लिए आजाद पार्टी को विकल्प बताया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप