हाथरस: हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़, मथुरा-बरेली राजमार्ग को जोड़ने वाले चौराहे पर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण होने की कवायद शुरू हो चुकी है. इस स्थान पर तालाब की सेल्फी प्वाइंट के साथ एक सुंदर पार्क बनाया जा रहा है. यह काम करीब 18 महीने में पूरा होगा. इसके लिए बुधवार को नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने विधि-विधान से आधारशिला रख दी है.
हाथरस शहर बगीचों का शहर हुआ करता था. यहां तमाम बगीचियां हुआ करती थीं, जिनमें पुरुष भांग आदि छाना करते थे. अब उनमें से ऐसी कुछ बगीचियां ही शेष हैं, लेकिन शहर में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां लोग अपने परिवार के साथ कुछ देर बैठ कर मनोरंजन मौज-मस्ती कर सकें. लोगों की वर्षों से मांग थी कि तालाब का सौंदर्यीकरण कर दिया जाए, ताकि लोगों को परिवार के साथ मनोरंजन करने का स्थान उपलब्ध हो जाए. लोगों की इसी मांग को पूरा करने के लिए नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए तालाब के किनारे विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना की. इसके लिए एक समारोह का आयोजन भी हुआ, जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे. सभी ने आधारशिला की नींव के ईंट पूजा-अर्चना के साथ रखी.
आशीष शर्मा ने बताया कि नगर पालिका इस तालाब का जीर्णोद्धार कर एक बहुत ही सुंदर पार्क बनाने जा रही है, जिसमें तालाब के सेल्फी प्वाइंट के अलावा बैठने, टहलने की अच्छी व्यवस्था, भूल-भुलैया आदि से सुसज्जित होगा, जिससे लोग यहां बैठकर आनंद उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसके निर्माण का काम झांसी की एक कंपनी को दिया गया है, जो 18 महीने में पूरा हो जाएगा.