हाथरस: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने आईडी का दुरुपयोग करने वाले दोषियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किए जाने के विरोध में रविवार को मौन जुलूस निकाला तथा कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की.
पिछले दिनों शहर के रामोजी रिसोर्टस में एक परिवार की गृहिणी की फर्जी आईडी लगाने एवं दुरुपयोग करने वाले मामले में विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित समस्त सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठन सड़क पर उतरे. इन सहगठनों के लोगों ने गौशाला से मौन जुलूस निकाला. कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर इन लोगों ने अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
बजरंग दल के पदाधिकारी प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि 22 जून की घटना है जब एक महिला की फर्जी आईडी रामोजी होटल में लगाई गई थी. आईडी एक सामाजिक महिला की थी. होटल में दीपक गुप्ता नाम का एक शख्स महिला मित्र के साथ पहुंचा था जिसे मौके पर पकड़ा था. पुलिस ने उसे जेल भेजा था जिसकी जमानत भी हो चुकी है. शेष दो आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. हम सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई हो. आज हमने मौन जुलूस निकाला है, यदि इनकी गिरफ्तारी नहीं होगी हम आगे और बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे.
हाथरस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादियों का प्रदर्शन - हाथरस की न्यूज हिंदी में
हाथरस में फर्जी आईडी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादियों ने प्रदर्शन किया.
हाथरस: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने आईडी का दुरुपयोग करने वाले दोषियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किए जाने के विरोध में रविवार को मौन जुलूस निकाला तथा कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की.
पिछले दिनों शहर के रामोजी रिसोर्टस में एक परिवार की गृहिणी की फर्जी आईडी लगाने एवं दुरुपयोग करने वाले मामले में विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित समस्त सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठन सड़क पर उतरे. इन सहगठनों के लोगों ने गौशाला से मौन जुलूस निकाला. कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर इन लोगों ने अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
बजरंग दल के पदाधिकारी प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि 22 जून की घटना है जब एक महिला की फर्जी आईडी रामोजी होटल में लगाई गई थी. आईडी एक सामाजिक महिला की थी. होटल में दीपक गुप्ता नाम का एक शख्स महिला मित्र के साथ पहुंचा था जिसे मौके पर पकड़ा था. पुलिस ने उसे जेल भेजा था जिसकी जमानत भी हो चुकी है. शेष दो आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. हम सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई हो. आज हमने मौन जुलूस निकाला है, यदि इनकी गिरफ्तारी नहीं होगी हम आगे और बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे.