हाथरसः 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए हाथरस में शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के सभी परीक्षा केंद्र ऑनलाइन जोड़े जा चुके हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए ऑनलाइन कंट्रोल रूम लखनऊ निदेशालय के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में बनाया गया है.
वर्ष 2020 की हाईस्कूल और इंटर की यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होनी है. इसको संपन्न कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के सभी परीक्षा केंद्र ऑनलाइन जोड़े जा चुके हैं. परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जहां ऑनलाइन कंट्रोल रूम लखनऊ निदेशालय में बनाया गया है. वहीं जिला अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: ग्राम निधि-6 के लाभार्थियों को नहीं मिला पैसा, अधिकारियों से जवाब-तलब
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए 15 सेक्टर, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 37 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की व्यवस्था की गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगी.