हाथरस: यूपी के हाथरस में सिकन्दरा राऊ कोतवाली पुलिस ने लोहे की सरिया से लदा ट्रक गायब करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर माल की रिकवरी की है. ट्रक सहित माल की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: काशीराम कॉलोनी के मकान से आ रही थी बदबू, नजारा देख लोगों के उड़े होश
यह था मामला
14 जून को सुभाष नगर मन्डी गोविन्दपुर थाना गोविन्दगढ़ जिला फतेहगढ़ के विनोद कुमार ने सिकन्दरा राऊ कोतवली पर तहरीर दी थी कि उनका ट्रक पीबी 11 सीक्यू 7593 के चालक रामू सिंह पुत्र रामसुमरन पाल निवासी गजा खेड़ा थाना हैथरगढ़ बाराबंकी ने ट्रक पर लदी लगभग 26 टन लोहे की सरिया ट्रक सहित लेकर गायब हो गया है. सरिए को बेचे जाने की आशंका है. इस तहरीर के आधार पर सिकन्दरा राऊ कोतवली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
पुलिस ने चालक सहित दो को पकड़ा
बुधवार को सिकन्दरा राऊ कोतवली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करके माल को बेचने की नीयत से माल गायब करने वाले ट्रक ड्राइवर सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 26 टन सरिया व एक ट्रक पीबी 11 सीक्यू 7593 बरामद हुआ है. बरामद माल की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये है गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
पकड़े गए आरोपी रामू सिंह पुत्र राम सुमिरन पाल निवासी गजा खेड़ा थाना हैथरगढ़ जनपद बाराबंकी और इमरान पुत्र मुस्ताक निवासी जवार थाना इगलाश अलीगढ़ अजय नगर कालोनी थाना हाईवे मथुरा है. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को पकड़ा है. इन्होंने 3 दिन पहले सरिया से लदा ट्रक धोखाधड़ी कर चोरी कर लिया था. 14 जून को ट्रक के मालिक की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.