ETV Bharat / state

हाथरस: पीएम किसान ऋण मोचन योजना में 55,177 किसानों का 353 करोड़ रुपये कर्ज माफ

यूपी के हाथरस में सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान ऋण मोचन योजना के तहत किसानों का 353 करोड़ रुपये माफ किया गया है. शासन ने कर्ज माफी के लिए कृषि विभाग से अन्य किसानों का भी डाटा मांगा है.

etv bharat
डिपिन कुमार, जिला कृषि अधिकारी.
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 9:33 AM IST

हाथरस: सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान ऋण मोचन योजना के अंतर्गत जिले में 55,177 किसानों का कर्ज माफ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 353 करोड़ रुपये किसानों का सरकार की ओर से कर्ज माफ किया गया है. शासन ने कृषि विभाग से अन्य किसानों का भी डाटा मांगा है. अधिकारियों का कहना है कि किसानों के डाटा को सत्यापित करा कर जल्द ही शासन को भेज दिया जाएगा.

किसानों का किया गया कर्ज माफ.

प्रधानमंत्री किसान ऋण मोचन योजना का किसानों को मिला लाभ

  • किसान ऋण मोचन योजना का जिले में 55177 किसान लाभ पा चुके हैं.
  • किसानों का अब तक 353.15 करोड़ रुपये सरकार की ओर से कर्ज माफ किया गया है.
  • शासन की ओर से अन्य किसानों के कर्ज माफी के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
  • अब ऑनलाइन माध्यम से कर्ज माफी के लिए किसानों ने आवेदन किए हैं.
  • इसमें कृषि विभाग ने 1717 किसानों को पात्र माना है.

इसे भी पढ़ें:- महोबा: गरीबों को पीएम आवास योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ

कृषि विभाग की ओर से इन किसानों की कर्ज माफी के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की डिमांड जनरेट की गई है. इस डाटा को विभागीय अधिकारियों ने बैंकों और तहसीलों को सत्यापन के लिए भेज दिया है, ताकि जल्द से जल्द सत्यापित डाटा को कर्ज माफी के लिए शासन को भेजा जा सके.

अब तक जो 55,177 किसानों का लोन था, वह माफ किया गया है. उसकी धनराशि 353 करोड़ रुपये है. इसके बाद जो ऑफलाइन शिकायतें आईं, उसमें 1717 ऐसे किसान थे. उनका डाटा शासन को भेजा था. शासन से वह फिर सत्यापन के लिए भेजा गया था. जैसे यह कार्य पूरा होगा किसानों का डाटा शासन को भेज दिया जाएगा. इसकी धनराशि लगभग 10 करोड़ रुपये के आस-पास है.
-डिपिन कुमार, जिला कृषि अधिकारी

हाथरस: सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान ऋण मोचन योजना के अंतर्गत जिले में 55,177 किसानों का कर्ज माफ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 353 करोड़ रुपये किसानों का सरकार की ओर से कर्ज माफ किया गया है. शासन ने कृषि विभाग से अन्य किसानों का भी डाटा मांगा है. अधिकारियों का कहना है कि किसानों के डाटा को सत्यापित करा कर जल्द ही शासन को भेज दिया जाएगा.

किसानों का किया गया कर्ज माफ.

प्रधानमंत्री किसान ऋण मोचन योजना का किसानों को मिला लाभ

  • किसान ऋण मोचन योजना का जिले में 55177 किसान लाभ पा चुके हैं.
  • किसानों का अब तक 353.15 करोड़ रुपये सरकार की ओर से कर्ज माफ किया गया है.
  • शासन की ओर से अन्य किसानों के कर्ज माफी के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
  • अब ऑनलाइन माध्यम से कर्ज माफी के लिए किसानों ने आवेदन किए हैं.
  • इसमें कृषि विभाग ने 1717 किसानों को पात्र माना है.

इसे भी पढ़ें:- महोबा: गरीबों को पीएम आवास योजना का नहीं मिल पा रहा लाभ

कृषि विभाग की ओर से इन किसानों की कर्ज माफी के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की डिमांड जनरेट की गई है. इस डाटा को विभागीय अधिकारियों ने बैंकों और तहसीलों को सत्यापन के लिए भेज दिया है, ताकि जल्द से जल्द सत्यापित डाटा को कर्ज माफी के लिए शासन को भेजा जा सके.

अब तक जो 55,177 किसानों का लोन था, वह माफ किया गया है. उसकी धनराशि 353 करोड़ रुपये है. इसके बाद जो ऑफलाइन शिकायतें आईं, उसमें 1717 ऐसे किसान थे. उनका डाटा शासन को भेजा था. शासन से वह फिर सत्यापन के लिए भेजा गया था. जैसे यह कार्य पूरा होगा किसानों का डाटा शासन को भेज दिया जाएगा. इसकी धनराशि लगभग 10 करोड़ रुपये के आस-पास है.
-डिपिन कुमार, जिला कृषि अधिकारी

Intro:up_hat_01_under_pm_kisan_loan_redemption_scheme_the_government_has_waived_rs._353_crore_of_55177_farmers_of_the_district_pkg_7205410

एंकर- हाथरस जिले में सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऋण मोचन योजना के अंतर्गत जिले के 55 177 किसानों को लाभान्वित किया गया है वहीं जिले में अब तक इस योजना के अंतर्गत 353 करोड़ रुपए किसानों का सरकार की ओर से कर्जा माफ किया गया है शासन ने अब जिले के कृषि विभाग से अन्य किसानों का भी डाटा मांगा है जिसमें कृषि विभाग ने 1717 पात्र किसानों का डाटा कर्ज माफी के लिए तैयार किया है कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है की किसानों के डाटा को सत्यापित करा कर जल्द ही शासन को भेज दिया जाएगा।


Body:वीओ- दरअसल आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऋण मोचन योजना के तहत हाथरस जनपद में कृषि विभाग की ओर से 55177 किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है इस योजना के जरिए इन किसानों का अब तक 353.15 करोड़ रुपए सरकार की ओर से कर्जा माफ किया गया है वही अब जिले मैं शासन की ओर से अन्य किसानों के कर्ज माफी के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसके तहत अब ऑनलाइन माध्यम से कर्ज माफी के लिए किसानों ने आवेदन किए हैं जिसमें से कृषि विभाग ने 1717 किसानों को पात्र माना है कृषि विभाग की ओर से इन किसानों की कर्ज माफी के लिए लगभग ₹100000000 की डिमांड जनरेट की गई है जो कृषि विभाग की ओर से शासन को भेज दी गई है वर्तमान में शासन स्तर से इस डाटा को दोबारा तहसीलों व बैंकों से सत्यापित कराए जाने के लिए विभाग को भेज दिया है इस डाटा को विभागीय अधिकारियों ने बैंकों व तहसीलों को सत्यापन के लिए भेज दिया है ताकि जल्द से जल्द सत्यापित टाटा को कर्ज माफी के लिए शासन को भेजा जा सके विभाग को अब तक काफी डाटा प्राप्त हो चुका है जिसकी फीडिंग की जा रही है ।


जब इस मामले में हाथरस के जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक जो 55177 किसानों का लोन था वह माफ किया गया है और उसकी धनराशि 353 करोड़ रुपए है इसके बाद जो ऑफलाइन शिकायत आई उसमें 1717 ऐसे किसान थे उनका डाटा हमने यहां से डिमांड जनरेट करके शासन को भेजा था शासन से वह पुनः सत्यापन के लिए भेजा गया था जिसकी अभी कार्यवाही चल रही है जैसे ही कार्यवाही पूरी होगी उसमें 1717 किसानों का डाटा शासन को भेज दिया जाएगा जिसकी धनराशि लगभग ₹100000000 के आसपास है।



बाइट -डिपिन कुमार- जिला कृषि अधिकारी हाथरस।


Conclusion:हाथरस जिले में सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऋण मोचन योजना के अंतर्गत जिले के 55177 किसानों का 353 करोड रुपए सरकार ने कर्जा किया माफ शासन ने कृषि विभाग से अन्य किसानों का भी डाटा मांगा कृषि विभाग द्वारा शासन को 1717 पात्र किसानों का और डेटा कर्ज माफी के लिए भेजा विभाग द्वारा डाटा सत्यापन की की जा रही कार्यवाही जल्द ही शासन को भेजा जाएगा पात्र किसानों का डाटा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.