हाथरस: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोतवाली हसायन पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार को लूट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर ताज मोहम्मद उर्फ बसईया निवासी गांव धुबई, कोतवाली हसायन को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर से मिली थी सटीक सूचना
कोतवाली पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि वांछित चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश रति का नगला तिराहे के पास से गुजरने वाला है. इस सूचना पर पुलिस ने सतर्कता से मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दस जिंदा कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
दो दर्जन मुकदमे हैं दर्ज
अभियुक्त ताज मोहम्मद उर्फ बसईया के विरूद्ध जनपद हाथरस और अलीगढ़ के थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में करीब दो दर्ज़न मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इस अभियुक्त के खिलाफ हाथरस व अलीगढ़ जिले में दो दर्जन के करीब चोरी, लूट ,हत्या का प्रयास जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत