हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने छापेमारी कर 21 सटोरियों को गिराफ्तार किया है. इन सटोरियों के पास से 22 हजार 300 रुपये नकद, पर्चा सट्टा, बालपैन, तख्ती और कैलकुलेटर आदि बरामद हुआ है.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जिले में जुए और सट्टे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने मोहल्ला कैलाश नगसर से सट्टे की खाई बाड़ी करने और लगाने वाले 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इन सटोरिए के पास से 22 हजार 300 रुपये नकद, पर्चा सट्टा, एक गत्ता दफ्ती, बाल पैन और कैलकुलेटर आदि समान बरामद किया है. गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.सट्टे को लेकर हाथरस खासा चर्चा में रहने वाला नगर है. 21 लोगों को एक साथ पकड़ लेने को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है.
हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-रुचि गुप्ता,सीओ सदर