हाथरसः जिले की हसायन कोतवाली पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को पकड़ा है. इन सभी के पास एक-एक तमंचा और कारतूस मिले हैं. बदमाशों का एक साथी मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल भी रहा. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग चोरी करने के बाद मोटरसाइकिल को बहुत कम कीमत में बेच दिया करते थे.
रविवार रात हसायन कोतवाली के थानाध्यक्ष फोर्स के साथ चेकिंग पर थे. तभी इन्हें गडौला स्कूल के पास रामपुर तिराहे के नजदीक जलेसर की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर आ रहे लोग दिखाई दिए. जो पुलिस को देखकर सकपका गए और वापस लौटने लगे. अपने आप को घिरा देखकर इन लोगों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर किए, लेकिन पुलिस ने देवेश, प्रताप, राजी मोहम्मद और राम खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी में इनके पास 315 बोर के चार तमंचे, छह जिंदा कारतूस और खोखे के अलावा 520 रुपये मिले. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इटर्नी में बंद पड़े भट्टे से चोरी की 13 और मोटरसाइकिलें बरामद कीं. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 307, 411, 413, 420, 3/25 आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि हसायन के थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह सक्रिय है. इस सूचना पर चार लोगों की गिरफ्तारी की गई. इनके पास से 15 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं, जिनमें से चार बाइक आईडेंटिफाई हो गई हैं. इन सभी के पास तमंचे बरामद हुए. यह लोग चोरी करने के बाद मोटरसाइकिल को बहुत कम कीमतों पर बेच दिया करते थे. पुलिस को उम्मीद है कि इन चोरों के पकड़े जाने से बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.