ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी ने खुद को मारी गोली, मौत - पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी

हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने गोली मारकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
अरवल थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:28 PM IST

हरदोईः जिले के अरवल थाना क्षेत्र में रह रही प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने शनिवार को तमंचे से गोली मारकर जान दे दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अरवल थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव में प्रेमिका को अपने साथ ले जाने आए प्रेमी ने उसके घर के सामने तमंचे से गोली मारकर जान दे दी. प्रेमी दीपक पुत्र बृजेश मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ गांव का रहने वाला था. वह बाइक लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. उन दोनों की प्रेम कहानी गुजरात में शुरु हुई थी.

ग्रामीणों के अनुसार युवक करीब 8 माह पहले युवती को अपने साथ भगा कर भी ले गया था. परिजनों के समझाने के बाद युवक ने युवती को परिजनों के पास भेज दिया. युवक की बहन की शादी युवती की चचेरे भाई के साथ तय हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने हरपालपुर प्रभारी निरीक्षक उमाकान्त दीपक, अरवल थानाध्यक्ष छोटेलाल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी.

पढ़ेंः आगरा गोल्ड कंपनी में डकैती के मास्टर मांइड की मां चरस के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हरदोईः जिले के अरवल थाना क्षेत्र में रह रही प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने शनिवार को तमंचे से गोली मारकर जान दे दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अरवल थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव में प्रेमिका को अपने साथ ले जाने आए प्रेमी ने उसके घर के सामने तमंचे से गोली मारकर जान दे दी. प्रेमी दीपक पुत्र बृजेश मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ गांव का रहने वाला था. वह बाइक लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. उन दोनों की प्रेम कहानी गुजरात में शुरु हुई थी.

ग्रामीणों के अनुसार युवक करीब 8 माह पहले युवती को अपने साथ भगा कर भी ले गया था. परिजनों के समझाने के बाद युवक ने युवती को परिजनों के पास भेज दिया. युवक की बहन की शादी युवती की चचेरे भाई के साथ तय हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने हरपालपुर प्रभारी निरीक्षक उमाकान्त दीपक, अरवल थानाध्यक्ष छोटेलाल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी.

पढ़ेंः आगरा गोल्ड कंपनी में डकैती के मास्टर मांइड की मां चरस के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.