हरदोई: जिले के अरवल थाने के तेरापुरसौली गांव में 6 माह पुराने जमीन विवाद में एक युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक युवक के मकान के सामने रहने वाले भैयालाल और उसके परिवार के छह लोगों पर लगाया है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तहकीकात में जुट हुई है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में नामजद तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. हत्या की वजह करीब 6 महीने पहले जमीन को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.
क्या है मामला
दरअसल, अरवल थाने के तेरापुरसौली गांव निवासी राजदीप के परिवार और भैया लाल के परिवार के बीच जमीन को लेकर 6 महीने पहले विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि इसी विवाद की रंजिश के चलते सोमवार को जब राजदीप अपने घर के बाहर खड़ा था, उसी समय भैया लाल और उसके परिवार के लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. जब वह घर के अंदर भागा तो उसका पीछा करते हुए उन लोगों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी. गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल तीन नामजद लोगों को हिरासत में लिया है और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस को भी तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है.
थाना अरवल के तेरापुरसौली गांव में राजदीप नाम के युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई है. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. घटना के कारण को लेकर बताया जा रहा है कि 6 माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसका मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि इसी रंजिश के चलते घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी