ETV Bharat / state

हरदोई: संदिग्ध हालत में युवक की मौत, हत्या का आरोप - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के हरदोई जिले में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवक का शव गांव के बाहर एक बाग में पड़ा पाया गया, जिसके सिर पर चोट के निशान थे.

youth died in suspicious condition
मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:58 PM IST

हरदोई: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई. मामला जिले के थाना सांडी इलाके के कोला गांव का है. मुंशीलाल का शव गांव के बाहर राकेश के बाग से बरामद हुआ है. मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. युवक की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने घटनास्थल का मुआयना किया.

मृतक के पिता राजेंद्र ने गांव के ही शिवम, मनोज, छोटू और रामदयाल पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता का आरोप है कि जुआ खेलते समय विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर चारों ने उसके बेटे की हत्या कर दी और फरार हो गए. वहीं इलाकाई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक के सिर पर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई. मामला जिले के थाना सांडी इलाके के कोला गांव का है. मुंशीलाल का शव गांव के बाहर राकेश के बाग से बरामद हुआ है. मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. युवक की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने घटनास्थल का मुआयना किया.

मृतक के पिता राजेंद्र ने गांव के ही शिवम, मनोज, छोटू और रामदयाल पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता का आरोप है कि जुआ खेलते समय विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर चारों ने उसके बेटे की हत्या कर दी और फरार हो गए. वहीं इलाकाई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक के सिर पर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.