हरदोई: थाना अरवल इलाके में मामूली विवाद के चलते हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों से लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इनमें से एक की उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
मामला थाना अरवल इलाके के बेहटा लाखी गांव का है. जहां विनोद (22) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. दरअसल, गांव में गुरुवार की रात एक जन्मदिन समारोह के दौरान विनोद और मनोज नाम के युवक के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद शुक्रवार को मनोज अपने घर वालों ने विनोद पर लाठी डंडा और धारदार हथियार के साथ हमला बोल दिया.
इस दौरान दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चले, जिसमें विनोद पक्ष से संजू, सरोजिनी, राममूर्ति और दूसरे पक्ष से आरोपी मनोज भी घायल हो गया. गंभीर हालत में विनोद को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मनोज और सरोज सहित पांच लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इलाकाई पुलिस के इस मामले में दो दिनों तक कार्रवाई नहीं करने और लापरवाही पाए जाने पर थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. पीड़ित के मुताबिक थानाध्यक्ष ने आरोपी मनोज पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया था, जबकि मृतक पक्ष की ओर से मारपीट का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया.
इसके अलावा पुलिस ने उल्टे पीड़ितों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर उन्हें थाने से भगा दिया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ठ ने बताया कि थाना अरवल इलाके में घायल विनोद नाम के युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है. इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है