हरदोई: कासिमपुर थाना इलाके में एक पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है. पिकअप चालक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई है. बताया जा रहा है कि एक लड़की के साथ उसके प्रेम संबंध थे और रात में जब वह उससे मिलने गया तो वहीं पर उसकी हत्या कर दी गई.
सूचना पर सीओ संडीला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह ने भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
क्या है पूरा मामला-
- कछौना कोतवाली के दुलार खेड़ा निवासी सलमान संडीला फैक्ट्री की एक दूध डेरी पर पिकअप चलाता था.
- वह कासिमपुर थाना के सेंधवल गांव कलेक्शन सेंटर पर दूध लेने गया था.
- वापस आने के दौरान कासिमपुर थाना क्षेत्र के रज्जाक खेड़ा में उसकी हत्या कर दी गई.
- सलमान की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया.
- युवक जब दूध लेकर फैक्ट्री नहीं पहुंचा तो फैक्ट्री के लोगों ने परिजनों से संपर्क किया.
- इसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई तो गांव के बाहर पिकअप खड़ी मिली.
- सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
ये भी पढ़ें: हरदोई में सपा MLC राजपाल कश्यप ने कहा- देश में है अघोषित इमरजेंसी
मृतक के भाई असलम ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को हत्या की तहरीर दी है. युवक की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग की सामने आई है. बताया जा रहा है कि रात को जब दूध लेने गया तो पिकअप रोककर लड़की से मिलने गया था जहां उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है.
मृतक युवक के भाई ने तहरीर दी है. प्रथम दृश्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पूरी घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा और दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
-ज्ञानजंय सिंह, एएसपी