हरदोईः अवैध संबंध चाहे पति के हो या पत्नी के देर सवेर ऐसे अनैतिक संबंधों की भनक सभी को लग ही जाती है. जिसके बाद नतीजा अपराध के रूप में सामने आता है. ऐसे अवैध संबंधों में कभी पति का तो कभी प्रेमी या प्रेमिका का अंत होता है. प्रेम संबंधों के त्रिकोण में हत्या की वारदात का ऐसा ही मामला जनपद से सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से अवैध संबंधों में बाधक बने पति की हत्या कर उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को जलाकर मिट्टी में दफन भी कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमिका, प्रेमी व उसके दोस्त जेल को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी के देवर से थे अवैध संबंध
बघौली थाना पुलिस के कड़े पहरे में खड़े यह लोग लोग बन्नापुर गांव के बबलू सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से महिला रीना मृतक की पत्नी है और उसके साथ खड़ा उसका चचेरा देवर अनुज सिंह और अनुज का दोस्त मोहित है. पुलिस ने इन लोगों को बबलू सिंह की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसके शव को पहचान मिटाने के लिए शव को जलाकर मिट्टी में दफन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
20 मार्च को दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला
दरअसल 20 मार्च को बन्नापुर गांव का रहने वाला अनुज सिंह अपने घर से अचानक लापता हो गया था. अगले दिन उसके छोटे भाई पिंटू ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद जब अनुज सिंह की गुमशुदगी के बारे में जांच पड़ताल शुरू की गई तो मृतक की पत्नी रीना के अपने चचेरे देवर के साथ अवैध संबंधों की जानकारी पुलिस को हुई.
शव जलाकर मिट्टी में गाड़ा
पुलिस ने मृतक बबलू की पत्नी रीना को लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपने पति की मौत के राज से पर्दा हटा दिया. निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमी अनुज सिंह और उसके दोस्त मोहित को गिरफ्तार किया. जिन्होंने बबलू को घर से बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए उसके शव को जलाकर मिट्टी में गाड़ दिया था.
एक और आरपी की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपियों ने बताया कि मृतक बबलू रीना के साथ उसके संबंधों का विरोध करता था, जिसके कारण रीना के कहने पर उसने अपने दोस्तों की मदद से अपने चचेरे भाई बबलू की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस एक और आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ेंः फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप
थाना बघौली क्षेत्र के बन्नापुर गांव में बबलू सिंह के लापता होने की सूचना मृतक के भाई ने दर्ज कराई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त की निशानदेही पर नहर से मृतक के शव को बरामद किया है. मृतक की पत्नी का उसके चचेरे भाई से अवैध संबंध थे, जिसका मृतक विरोध करता था. इसी बात को लेकर पत्नी उसके चचेरे भाई और उसके दोस्त ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को जलाकर मिट्टी में दफन कर दिया था. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी