हरदोई: जल है तो कल है. बिना पानी के हमारा जीवित रहना नामुमकिन है. लेकिन एक ही पानी की बोतल पर दो-दो एक्सपाइरी डेट हो? ये बात आपको भी सुनने में तोड़ी अजीब लगी होगी. लेकिन हरदोई से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. खाद्य विभाग ने ने मंगलवार को पैकेजिंग और प्रिंटिंग में अनियमित्ता की सूचना पर एक इंडस्ट्रीज में छापेमारी के दौरान लगभग 30 लाख से अधिक कीमत की पानी की बोतलों को सीज कर सैम्पल संग्रहित किया गया है.
यह भी पढ़ें- फर्जी प्रमाणपत्र से 15 साल से कर रहा था शिक्षक की नौकरी, पुलिस ने भेजा जेल
नगर मजिस्ट्रेट सदानंद का कहना है कि पानी की एक ही बोतल पर बेस्ट बिफोर समय सीमा 9 माह तो यूज्ड बाय समय सीमा एक वर्ष अंकित पाई गई है, जो कि संभव नहीं है. ऐसे में पानी की 2,57,992 बोतलें सीज की गई है, जिनकी अनुमानित कीमत है 30 लाख है. जांच रिपोर्ट आने तक इनकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप