ETV Bharat / state

कोटेदार की दबंगई से परेशान लाभार्थी, आत्मदाह की दी चेतावनी - भूख हड़ताल पर बैठ पीड़ित

उत्तर प्रदेश के हरदोई से कोटेदार की दबंगई सामने आई है. जिले के टोंडरपुर ब्लॉक के बंजरिया ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग कोटेदार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गये.

कोटेदार की दबंगई से परेशान लोग बैठे भूख हडताल पर.
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 5:45 PM IST

हरदोई: दबंग कोटदारों के आतंक और प्रताड़ना से गरीब लाभार्थी आहत हैं. आज भी इन्हें, इनके हक के राशन के नाम पर सिर्फ जिल्लत ही मिलती है. कोटेदार इन गरीब लोगों के साथ गलत बर्ताव करते हैं. लोगों को राशन के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है. हालांकि आयोग के जिम्मेदार प्रदेश के सभी लाभार्थियों को सुविधाओं से लाभान्वित किये जाने का दावा जरूर पेश कर रहे हैं.

कोटेदार की दबंगई से परेशान लोग बैठे भूख हड़ताल पर.

कोटेदार के खिलाफ भूख हड़ताल

  • हरदोई में कोटेदारों की मनमानी का मामला सामने आया है.
  • कोटेदार लाभार्थियों के हिस्से का राशन चपत कर जाते हैं.
  • गरीब लाभार्थियों को राशन के नाम पर सिर्फ ठेंगा दिखा दिया जाता है.
  • कोटेदारों के बर्ताव से नाराज पीड़ितों ने मोर्चा खोल दिया.
  • टोंडरपुर ब्लॉक के बंजरिया ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोग भूख हड़ताल पर बैठ गये.

पढ़ें- हरदोईः परिवार परामर्श केंद्र पर बनाए जाते हैं बिगड़े रिश्ते

पीड़ितों ने लगाये गंभीर आरोप

  • प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोटेदार उन्हें गालियां देकर भगा देता है.
  • शीलू नाम का कोटेदार उन्हें करीब दो महीने से राशन देने से इनकार कर रहा है.
  • जिला प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • पीड़ितों ने मांग पूरी न होने की दशा में भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है.
  • प्रशासन नहीं चेता तो लाभार्थियों ने आत्म दाह करने की बात कह रहे हैं.

हरदोई: दबंग कोटदारों के आतंक और प्रताड़ना से गरीब लाभार्थी आहत हैं. आज भी इन्हें, इनके हक के राशन के नाम पर सिर्फ जिल्लत ही मिलती है. कोटेदार इन गरीब लोगों के साथ गलत बर्ताव करते हैं. लोगों को राशन के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है. हालांकि आयोग के जिम्मेदार प्रदेश के सभी लाभार्थियों को सुविधाओं से लाभान्वित किये जाने का दावा जरूर पेश कर रहे हैं.

कोटेदार की दबंगई से परेशान लोग बैठे भूख हड़ताल पर.

कोटेदार के खिलाफ भूख हड़ताल

  • हरदोई में कोटेदारों की मनमानी का मामला सामने आया है.
  • कोटेदार लाभार्थियों के हिस्से का राशन चपत कर जाते हैं.
  • गरीब लाभार्थियों को राशन के नाम पर सिर्फ ठेंगा दिखा दिया जाता है.
  • कोटेदारों के बर्ताव से नाराज पीड़ितों ने मोर्चा खोल दिया.
  • टोंडरपुर ब्लॉक के बंजरिया ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोग भूख हड़ताल पर बैठ गये.

पढ़ें- हरदोईः परिवार परामर्श केंद्र पर बनाए जाते हैं बिगड़े रिश्ते

पीड़ितों ने लगाये गंभीर आरोप

  • प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोटेदार उन्हें गालियां देकर भगा देता है.
  • शीलू नाम का कोटेदार उन्हें करीब दो महीने से राशन देने से इनकार कर रहा है.
  • जिला प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • पीड़ितों ने मांग पूरी न होने की दशा में भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है.
  • प्रशासन नहीं चेता तो लाभार्थियों ने आत्म दाह करने की बात कह रहे हैं.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--जिले में आज भी दबंग कोटदारों के आतंक और प्रतारणा से गरीब लाभार्थी आहत हैं।आज भी इन्हें इनके हक के राशन के नाम पर सिर्फ ज़िल्लत ही मिलती है।आज भी कोटेदार इन गरीबों के साथ ऐसा बर्ताव करते हैं जैसे कि राशन उसे अपनी जेब से देना होता है।आज भी यहां लोगों को राशन के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है।हालांकि आयोग के जिम्मेदार प्रदेश के सभी लाभार्थियों को राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से लाभान्वित किये जाने का दावा जरूर पेश करते हैं।लेकिन जमीनी हकीकत से रूबरू हुआ जाए तो हालात आज भी जस का तस हैं।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में राशन वितरण प्रणाली की हकीकत से अगर रूबरू हुए जाए तो आज भी यहां लोगों का आरोप है कि उन्हें इस क्षेत्र में चलने वाली सरकारी योजनो का सुख नहीं प्राप्त हो पा रहा है।जिसके चलते आये दिन जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन व धरनों में सबसे ज्यादा धरने ऐसे गरीब लाभार्थियों द्वारा ही होते हैं।जिनकी शिकायत राशन न मिलने के संबंध में होती है।आज भी यहां दबंग कोटेदारों के आतंक से लोग आहत हैं।आज भी राशन के बजाय बुरी भली बातें सुनाए जाने व राशन के नाम पर प्रताड़ित किये जाने का आरोप गरीब लाभार्थी कोटेदारों के ऊपर लगाते हैं।आज भी जिले के कलक्ट्रेट परिसर में शाहाबाद तहसील के टोंडरपुर ब्लॉक के बंजरिया ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोग जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल व धरना देने आ पहुंचे।आज भी इनकी मांग राशन दिलाये जाने की थी।तो इनकी शिकायत कोटेदार की दबंगई को लेकर थी।आज भी इन्होंने वही आरोप लगाए जो हर रोज़ कोई न कोई किसी न किसी गांव से आकर लगता है, की उसे राशन नहीं मिला या कोटेदार ने उसे गालियां देकर भगा दिया और राशन देने ने इनकार कर दिया।आज भी इन सैकड़ों लाभार्थियों ने यही आरोप लगाए।कहा कि उनके गांव का शीलू नामक कोटेदार उन्हें करीब 2 महीनों से राशन के नाम पर ठेंगा दिखाने का काम कर रहा है।लेकिन उनकी न ही तो कोई संबंधित अधिकारी सुन रहा है और न ही जिला प्रशासन का कोई आलाअफसर।लेकिन खाद्य आयोग के जिम्मेदार महज कागजों पर ही राशन वितरण करने में लगे हुए हैं।पीड़ितों ने भविष्य में मांग पूरी न होने की दशा में भूख हड़ताल किये जाने की चेतावनी दी है।इतना ही नहीं इसके बाद भी अगर प्रशासन नहीं चेता तो सभी लाभार्थियों ने आत्म दाह किये जाने की बात भी कही है।

विसुअल विद वॉइस ओवर
बाईट--1--मीरा देवी--पीड़ितवृद्ध लाभार्थी
बाईट--2--राधेश्याम--पीड़ित लाभार्थी

वीओ--2--बतादें की हालही में खाद्य एवं सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने हरदोई आकर यहां की वितरण प्रणाली की समीक्षा की थी।अंत मे उन्होंने यहां के हालातों को सही बताया।लेकिन जमीनी हकीकत से रूबरू हुआ जाए तो हालात न ही तो पहले बेहतर थे और न आज हैं।लेकिन अध्यक्षय महोदय ने आयोग की वह वाही में कसीदे जरूर पढ़ें और प्रदेश के सभी लाभार्थियों को राशन बेहतरी के साथ वितरित किया जा रहा है इसकी पुष्टि भी की थी।लेकिन इन प्रदर्शन कर रहे सैकड़ो लोगों की आवाज़ें इन दावे और वादों की हकीकत से रूबरू कराने के लिए पर्याप्त हैं।

बाईट--3--राजेश कुमार--पीड़ित लाभार्थी

बाईट--4--नंद किशोर यादव--खाद्य एवं सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.