हरदोई: जिले में चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. कुंवरपुर गांव के किसानों ने लामबंद होकर अपनी आवाज बुलंद की और जिलाधिकारी को संबंधित ज्ञापन सौंपा.
हरदोई जिला मुख्यालय पर आज शाहाबाद तहसील की पोस्ट मानपुर और गांव कुंवरपुर के ग्रामीणों ने आकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने गांव में हुई चकबंदी को निरस्त किए जाने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई. उन्होंने कहा कि गांव के किसानों के पास थोड़ी जमीन है और चकबंदी लगने से उनकी जमीनें आधी हो जाएंगी. ऐसे में वह उस जमीन पर क्या बोएंगे और क्या खाएंगे.
ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने पास के गांव में हाल ही में चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांव में अभी तक इस प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया गया है, जिसको लेकर सभी ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन किया. भविष्य में चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त न किए जाने की दशा में वृहद आंदोलन किए जाने और अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी सरकार और प्रशासन को दी.