हरदोईः सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के पोस्टमार्टम हाउस का आया है. जहां एक चिकित्सक और फार्मासिस्ट का ऑफिस में शराब पीने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में सीएमओ ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही चिकित्सक और फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा है.
मामला आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस के दफ्तर का है. यहां चिकित्सक और फार्मासिस्ट ऑफिस में ही शराब पी रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक महीना पुराना है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर अरुण मोहन भारती और फार्मासिस्ट पंकज सचान की ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस में लगी थी. ड्यूटी के दौरान दोनों लोग बैठ कर शराब पी रहे थे. तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी, 4 घायल
इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार रावत ने ऑफिस में बैठकर शराब पीने वाले चिकित्सक और फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उन्हें दोबारा ऐसा करते न करने की हिदायत दी है.