ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद का आतंकवादियों के खिलाफ मानव बम बनाने वाला वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

बीजेपी महिला सांसद डॉ. अंजू बाला का मानव बम बनाकर आतंकवादियों का सफाया करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद महिला सांसद अब भी अपने उस बयान पर कायम हैं.

सांसद डॉ. अंजू बाला का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 10:54 PM IST

हरदोई : मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की महिला सांसद का पुलवामा हमले के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह मानव बम बनकर आतंकवादियों का सफाया करने की बात भीड़ से कहती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद महिला सांसद अब भी अपने उस बयान पर कायम हैं. हालांकि, उनका कहना है कि पुलवामा हमले के बाद दिल में भरे गुस्से के कारण उन्होंने मानव बनने की बात की थी और आज भी वह अपनी इस बात पर कायम हैं.

वायरल वीडियो में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी महिला सांसद डॉ. अंजू बाला जिले के भरावन ब्लॉक के झिंझोली गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रही हैं. वीडियो में महिला सांसद अंजू बाला आतंकवादियों के सफाई के लिए खुद को मानव बम बना कर आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल करने की बात कहती नजर आ रही हैं. महिला सांसद के मानव बम बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर 26 फरवरी से वायरल हो रहा है.

undefined
सांसद डॉ. अंजू बाला का वीडियो वायरल


महिला सांसद का कहना है कि वह जम्मू की बेटी हैं और वह देश के लिए कुर्बान होने के लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश की बहू हैं. देश को अगर उनकी जरूरत पड़ती है, तो वह मानव बम बनने को तैयार हैं. उनका कहना है कि अगर उसका इंसान एक मानव बम बनकर 42 लोगों को मारता है तो आपकी अपनी सांसद को ऐसा ताकतवर मानव बम बनाना कि वह 1000 उग्रवादी खत्म करके आए.

सांसद के मानव बम बनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जब इस मामले पर बीजेपी महिला सांसद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह जम्मू के कठुआ की रहने वाली हैं और उन्होंने इन घटनाओं को काफी करीब से देखा है. पुलवामा हमले की घटना के बाद वह काफी गुस्से में थीं, लेकिन आज भी वह अपनी मानव बम बनने की बात पर कायम हैं.

हरदोई : मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की महिला सांसद का पुलवामा हमले के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह मानव बम बनकर आतंकवादियों का सफाया करने की बात भीड़ से कहती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद महिला सांसद अब भी अपने उस बयान पर कायम हैं. हालांकि, उनका कहना है कि पुलवामा हमले के बाद दिल में भरे गुस्से के कारण उन्होंने मानव बनने की बात की थी और आज भी वह अपनी इस बात पर कायम हैं.

वायरल वीडियो में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी महिला सांसद डॉ. अंजू बाला जिले के भरावन ब्लॉक के झिंझोली गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रही हैं. वीडियो में महिला सांसद अंजू बाला आतंकवादियों के सफाई के लिए खुद को मानव बम बना कर आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल करने की बात कहती नजर आ रही हैं. महिला सांसद के मानव बम बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर 26 फरवरी से वायरल हो रहा है.

undefined
सांसद डॉ. अंजू बाला का वीडियो वायरल


महिला सांसद का कहना है कि वह जम्मू की बेटी हैं और वह देश के लिए कुर्बान होने के लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश की बहू हैं. देश को अगर उनकी जरूरत पड़ती है, तो वह मानव बम बनने को तैयार हैं. उनका कहना है कि अगर उसका इंसान एक मानव बम बनकर 42 लोगों को मारता है तो आपकी अपनी सांसद को ऐसा ताकतवर मानव बम बनाना कि वह 1000 उग्रवादी खत्म करके आए.

सांसद के मानव बम बनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जब इस मामले पर बीजेपी महिला सांसद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह जम्मू के कठुआ की रहने वाली हैं और उन्होंने इन घटनाओं को काफी करीब से देखा है. पुलवामा हमले की घटना के बाद वह काफी गुस्से में थीं, लेकिन आज भी वह अपनी मानव बम बनने की बात पर कायम हैं.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

feed uploaded on ftp
file name-
hdi 3 march women mp boli manav bam banegi bite anju bala-1
hdi 3 march women mp boli manav bam banegi-2
hdi 3 march women mp boli manav bam banegi-3

स्लग- बीजेपी की महिला सांसद बोली आतंकवादियों के खिलाफ बना दो उन्हें मानव बम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एंकर- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की महिला सांसद का पुलवामा हमले के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह मानव बम बनकर आतंकवादियों का सफाया करने की बात भीड़ से करती नजर आ रही हैं वीडियो वायरल होने के बाद महिला सांसद अभी भी अपने उस बयान पर कायम है हालांकि उनका कहना है कि पुलवामा हमले के बाद दिल में भरे गुबार के कारण उन्होंने मानव बनने की बात की थी और आज भी वह अपनी इस बात पर कायम है अगर उन्हें आतंकवादियों के खिलाफ मानव बम बना कर भेजा जाए तो वह तैयार हैं।


Body:vo- देश का विकास मोदी जी के साथ के बैनर के आगे हाथ में माइक लिए खड़ी यह मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी महिला सांसद डॉ अंजू बाला हैं जो हरदोई के भरावन ब्लाक के झिंझोली गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रही हैं इस वीडियो में महिला सांसद अंजू बाला आतंकवादियों के सफाई के लिए खुद को मानव बम बना कर आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल होने के बाद कहती नजर आ रही हैं। महिला सांसद के मानव बम बनाने का 26 फरवरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अपने संबोधन में महिला सांसद कहती हुई नजर आ रही हैं कि वह जम्मू की बेटी है और वह देश के लिए कुर्बान होने के लिए तैयार हैं उत्तर प्रदेश की बहू है देश को अगर उनकी जरूरत पड़ती है आज इस भरावन ब्लाक में ऐलान करती हूं अगर मेरे देश को मेरी जरूरत लगती है तो सांसद अंजू बाला मानव बम बनने को तैयार है वहां भेज दो वहां जाने को तैयार हैं अगर उसका इंसान एक मानव बम बनकर 42 लोगों को मारता है आपकी अपनी सांसद को ऐसा ताकतवर मानव बम बनाना कि वह 1000 उग्रवादी खत्म करके आये।


Conclusion:voc-सांसद के मानव बम बनाने के बोल वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जब इस मामले को लेकर बीजेपी महिला सांसद से बात की गई तो उन्होंने बताया पुलवामा हमले के बाद क्योंकि वह खुद जम्मू के कठुआ की रहने वाली हैं और उन्होंने इन घटनाओं को काफी करीब से देखा है पुलवामा हमले की घटना के बाद वह काफी बेचैन थी जिससे उन्होंने अपना गुबार बाहर निकाला था लेकिन वह आज भी अपनी मानव बम बनने की बात पर कायम है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.