हरदोई: निर्माणाधीन मकान की खुदाई के दौरान एक घड़े में लाखों के सोने और चांदी के आभूषण मिले हैं. आभूषण मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सोने और चांदी के आभूषणों को कब्जे में ले लिया है. इन आभूषणों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इन आभूषणों को पुरातत्व विभाग को जांच के लिए भेज रही है.
खुदाई के दौरान निकले सोने-चांदी के आभूषण
- मामला जिले के थाना सांडी इलाके के मोहल्ला खिड़किया का है.
- निर्माणाधीन मकान में खुदाई के दौरान लाखों के जेवरात मिलने का मामला सामने आया है.
- मोनू नाम का शख्स अपने मकान की खुदाई करवा रहा था कि तभी जमीन में दबे हुए पुराने घड़े में सोने और चांदी के जेवरात निकले.
- आभूषण निकलने की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंची.
- 650 ग्राम सोने के पुराने आभूषण और चार किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण सहित तीन किलोग्राम पीली धातु का एक लोटा बरामद हुआ है.
- खुदाई में निकले सभी आभूषणों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
- आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस अब जिलाधिकारी के माध्यम से इन आभूषणों को पुरातत्व विभाग भेज रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह आभूषण कितने पुराने हैं और इनका पुरातात्विक महत्व क्या है.
खुदाई के दौरान एक मकान से एक घड़े से पुराने आभूषण बरामद हुए हैं. जिनमें से 650 ग्राम सोने के आभूषण और साढ़े 4 किलो चांदी के आभूषण सहित तीन किलोग्राम पीली धातु का लोटा बरामद किया गया है. इन सभी को कब्जे में लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से पुरातत्व विभाग भिजवाया जा रहा है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक