हरदोई: जिले में प्रशासनिक लापरवाही के चलते नीले रंग वाली पीपीई किट इधर-उधर बिखरी नजर आ रही हैं. यहीं नहीं ये किट बंदरों के हाथ लग गईं, जो किट को इधर-उधर फेंक रहे हैं.
हरदोई रेलवे स्टेशन के बाहर एक पेड़ पर नीले रंग की पीपीई किट लटकी मिली. यही नहीं किट रेलवे स्टेशन के बाहर लगे डस्टबिन में भी पड़ी हैं. नियम के अनुसार एक बार पहनने के बाद किट को सही तरीके से एक जगह एकत्र कर नष्ट किया जाना चाहिए. वहीं यह किट इस्तेमाल के बाद स्टेशन की डस्टबिनों में पड़ी हुई हैं.
बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले श्रमिकों में संक्रमण की संभावना को देखते हुए ये किट रेलवे स्टेशन पर लगाए गए सरकारी अमले को दी गई हैं. किट को इस्तेमाल के बाद डस्टबिन में ही डाला जा रहा है. डस्टबिन में डालने के बाद यह किट बंदरों के हाथों लग पूरे परिसर और रेलवे कॉलोनी में इधर उधर फैल रही हैं.
अधिशासी अधिकारी रविशंकर ने बताया कि लापरवाही पर जिम्मेदार लोगों से बात की गई तो उन्होंने पहले तो रेलवे वालों पर ही दोष मढ़ा. बाद में अपना बचाव करने का प्रयास किया.