हरदोई: यूपी नगर निकाय चुनावों के परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी को कई जगहों पर हार का मोह देखना पड़ा है. वहीं बात अगर शाहाबाद नगर पालिका सीट की करें तो वहां भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है. आसिफ खान बब्बू ने चार हजार से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया.
बता दें कि शाहाबाद नगर पंचायत उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी का क्षेत्र है. हरदोई नगर पालिका परिषद शाहाबाद से सपा प्रत्याशी आशिफ खान बब्बू ने दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार बब्लू मिश्रा को भारी मतों से हराया. सपा प्रत्याशी आशिफ खान बब्बू को 24 हजार 38 मत मिले. बब्बू खान छठी बार शाहाबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने में कामयाब रहे.
शाहाबाद नगर पालिका सीट बीजेपी विधायक और शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी अपने उम्मीदवार को नहीं जिता सकी. इस सीट को जिताने के लिए बीजेपी की विधायक शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने पूरा जोर लगा दिया. लेकिन, बीजेपी की नैया पार नहीं लगा पाई. शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार की करारी हार क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. कहीं न कहीं बीजेपी उम्मीदवार की हार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं में आपसी मनमुटाव और गुटबाजी का नतीजा भी माना जा रहा है. क्षेत्र के लोगों की मानें तो बीजेपी को हराने में बीजेपी के ही लोग लगे थे. अंदर ही अंदर लोग अलग खिचड़ी पकाते रहे. इसके साथ ही बीजेपी की विधायक के विरोध का नतीजा भी रहा.
यह भी पढ़ें-सुषमा खरकवाल ने कहा, लखनऊ को वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाएंगे