हरदोई: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर दिया है. शासन के निर्देश के बाद जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य को आगामी 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब अगले निर्देश पर ही काम शुरू होगा.
कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी किया है कि ज्यादा संख्या में लोग एक जगह पर एकत्रित न हों. लिहाजा माध्यमिक शिक्षा परिषद की इलाहाबाद बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर दिया गया है.
दरअसल विगत 16 मार्च से राजकीय इंटर कॉलेज इंटरमीडिएट व राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज और आरआर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य कराया जा रहा था, जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 2,400 परीक्षकों को लगाया गया था.
पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए केंद्रों पर भीड़ अधिक हो गई थी, जिसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आगामी 2 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर दिया. शासन के अगले आदेश के बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: बस में सफर करने से पहले इस्तेमाल करना पड़ेगा सैनिटाइजर, आप भी जानें