हरदोई: जिले में तेज रफ्तार कंटेनर और कार की भिड़ंत हो गई. आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में कार सवार प्रधान पुत्र समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है.
कार और कंटेनर की टक्कर में दो की मौत
हरदोई जिले के कोतवाली लोनार इलाके की घटना है. पाली थाना क्षेत्र के चकौती खुर्द गांव के प्रधान रघुवीर यादव के पुत्र प्रदीप यादव अपने साथी पवन, अजय सिंह और मोटे के साथ सवायजपुर स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे. खाना खाकर सभी कार से वापस लौट रहे थे. तभी सारंगपुर गांव के पास सामने से आ रहे कंटेनर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में प्रदीप यादव और पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय सिंह और मोटे गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही चालक की तलाश में जुट गई है.
कोतवाली लोनार क्षेत्र में एक कार और कंटेनर की आपस मे भिड़ंत हुई है. कार सवार दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. यह सभी कार से ढाबे पर खाना खाने गए थे. वापस समय यह हादसा हुआ है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक