हरदोई: जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो सेना की वर्दी पहन कर लोगों को गुमराह करता था. बदमाश रात में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में लगे स्मार्ट टीवी और लैपटॉप चोरी करके अपने साथी के जरिए बाजार में उन्हें बेच देता था. पुलिस ने आरोपी चोर और इन लैपटॉप और स्मार्ट टीवी बेचने वाले उसके साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जनपद में लगातार कई स्कूलों से लैपटॉप और स्मार्ट टीवी चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों पर चोरी की घटनाओं के साथ-साथ सेना की वर्दी पहनने का मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि चोर सेना की वर्दी पहनकर लोगों को गुमराह करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. इस पर चोरी के चार मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने दोनों के पास से एक स्मार्ट टीवी, लैपटॉप के साथ दो स्पीकर और एक रिमोट बरामद किया है. दोनों आरोपी पहले से कई सरकारी स्कूलों के लैपटॉप और स्मार्ट टीवी चोरी कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: हरदोईः जैविक खेती से भी संभव है फसल की बेहतर पैदावार
सरकारी स्कूलों में यह स्मार्ट टीवी की चोरी कर फरार हो जाते थे. इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. सेना की वर्दी पहनने के मामले को लेकर बदमाश के खिलाफ विवेचना में धाराएं बढ़ाई जाएंगी और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह लोग पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
-राकेश वशिष्ठ, सीओ