ETV Bharat / state

हरदोई: महाराष्ट्र से लौटे दो लोग कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए भेजे जा रहा लखनऊ - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के हरदोई में महाराष्ट्र से लौटे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों को इलाज के लिए लखनऊ के बख्शी तालाब आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा. इनके संपर्क में आए लोगों की तालाश की जा रही है.

hardoi police.
पुलिस दल.
author img

By

Published : May 11, 2020, 4:02 PM IST

हरदोई: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मरीज पाए गए हैं. ये दोनों महाराष्ट्र के ठाणे में एक होटल में नौकरी करते थे और कुछ दिनों पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस आये थे. ट्रेन से कन्नौज पहुंचने के बाद कोरोना जांच के लिए दोनों की सैंपलिंग कराई गई थी, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया था. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के गांवों को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है और उनका भी कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा. फिलहाल, दोनों संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए लखनऊ के बख्शी तालाब आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि दोनों संक्रमितों में से एक बिलग्राम इलाके के दिवारी गांव का रहने वाला है तो दूसका मल्लावां के मटियामऊ का रहने वाला है. ये दोनों 9 मई को ट्रेन से कन्नौज लाए गए थे. कन्नौज में स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को संदिग्ध मानते हुए उनकी कोरोना वायरस की सैंपलिंग कराई थी और फिर उनको घर भेज दिया गया था. आज दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.

संक्रमित मरीजों के गांवों को किया गया सील
पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस ग्रसित मरीजों के गांवों में मौजूद हैं और पूरी तरीके से दोनों गांव को सील करा दिया गया है. साथ ही कोरोना ग्रसित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी.

हरदोई: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मरीज पाए गए हैं. ये दोनों महाराष्ट्र के ठाणे में एक होटल में नौकरी करते थे और कुछ दिनों पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस आये थे. ट्रेन से कन्नौज पहुंचने के बाद कोरोना जांच के लिए दोनों की सैंपलिंग कराई गई थी, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया था. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के गांवों को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है और उनका भी कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा. फिलहाल, दोनों संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए लखनऊ के बख्शी तालाब आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि दोनों संक्रमितों में से एक बिलग्राम इलाके के दिवारी गांव का रहने वाला है तो दूसका मल्लावां के मटियामऊ का रहने वाला है. ये दोनों 9 मई को ट्रेन से कन्नौज लाए गए थे. कन्नौज में स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को संदिग्ध मानते हुए उनकी कोरोना वायरस की सैंपलिंग कराई थी और फिर उनको घर भेज दिया गया था. आज दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.

संक्रमित मरीजों के गांवों को किया गया सील
पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस ग्रसित मरीजों के गांवों में मौजूद हैं और पूरी तरीके से दोनों गांव को सील करा दिया गया है. साथ ही कोरोना ग्रसित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.