हरदोई: जिले में शाहाबाद कस्बे के अल्हापुर सैदी खेल मोहल्ले में एक 20 वर्षीय और एक 35 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह दोनों युवक गुजरात में नौकरी करते थे और अभी हाल ही में गुजरात से वापस लौट कर आए हैं.
जनपद पहुंचने पर इनके सैंपल की जांच कराई गई थी. जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने अल्हापुर सैदी खेल मोहल्ले को पूरी तरीके से सील कर दिया है. प्रशासन दोनों संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री तलाशने में जुट गया है.
सोमवार को कोतवाली बिलग्राम इलाके के दिवारी गांव में और थाना मल्लावां के मटिया मऊ गांव में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शाहाबाद में दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. संदिग्ध मानते हुए इनकी सैंपलिंग कराई गई थी. इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनको उपचार के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है.