हरदोई: लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर के पलटने से उसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत और चार लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा कि टेंपो को बचाने के चक्कर में टैंकर बेकाबू हो गया और पलट गया.
तेज रफ्तार ने ली जान
- जनपद में कोतवाली देहात के कौढ़ा इलाके की घटना है.
- जहां एक तेज रफ्तार टैंकर टेंपो को बचाने के चक्कर में पलट गया.
- टैंकर की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा व शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस फरार हुए ड्राइवर की तलाश कर रही है.
- इस हादसे में सौरभ व श्रवण नाम के दो लोगों की मौत हो गई, वहीं राजेश्वर, विक्रम, श्यामू व महेश बुरी तरह घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें - कोर्ट का सरकार को आदेश, प्रदेश के सारे तालाबों से अतिक्रमण हटाए
कौढ़ा गांव के पास एक टैंकर आ रहा था. किसी टेंपो को बचाने के चक्कर में वह पलट गया. उसके नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. ड्राइवर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी