ETV Bharat / state

कानून बेअसर, हरदोई में सामने आए तीन तलाक के दो मामले - आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तीन तलाक से संबंधित दो मामले सामने आए हैं. मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई है और पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.

हरदोई में सामने आए तीन तलाक के दो मामले.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 9:55 PM IST

हरदोई: केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक बिल पास कर दिया गया है लेकिन मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पतियों ने पत्नियों को तलाक दे दिया. पहली घटना में फोन पर तीन तलाक तो वहीं दूसरी घटना में महिला को सामने से बोलकर तीन तलाक दे दिया गया. दोनों मामलों की पुलिस से शिकायत की गई. मामले में पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

मामले की जानकारी देते एसपी आलोक प्रियदर्शी.


पहली घटना

  • तीन तलाक के यह दोनों मामले हरदोई जिले के अलग-अलग थाना इलाके के हैं.
  • पहली घटना में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
  • थाना बेहटा गोकुल इलाके के आंटदानपुर की रहने वाली नूरजहां का निकाह 3 साल पहले लखीमपुर जिले के थाना पसगवां इलाके के बनका के रहने वाले फैयाजशाह के साथ हुआ था.
  • शादी के बाद फैयाज अपनी पत्नी से दहेज में मोटरसाइकिल और 20 हजार रुपयों की मांग करने लगा.
  • मांग पूरी न होने पर उसने नूरजहां की पिटाई की और अपने घर से निकाल दिया.
  • इस कारण से पिछले 9 माह से नूरजहां अपने पिता के यहां आंटदानपुर में रह रही थी.
  • दहेज की मांग पूरी न होने पर फैयाजशाह ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया.

पढ़ें- 20 साल बाद पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, SSP ने दिए FIR के आदेश

दूसरी घटना

  • दूसरी घटना थाना कछौना इलाके के बैरागी खेड़ा की है.
  • यहां के रहने वाले आजाद का निकाह आयशा के साथ 12 वर्ष पूर्व हुआ था.
  • 5 वर्ष पहले आजाद दिल्ली नौकरी करने चला गया और वहां से वह कभी-कभी आता था.
  • पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आयशा अपने पिता के यहां आकर रहने लगी.
  • इस दौरान उसे पता चला कि 21 जून 2019 को उसके पति आजाद ने दूसरा निकाह कर लिया.
  • इसके बाद वह अपनी ससुराल बैरागी खेड़ा गई, जहां से उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया.
  • उसने कानून की शरण ली, यह जानकर आजाद दिल्ली से अपने घर वापस आया.
  • इसके बाद आजाद ने बात करने के लिए आयशा को मायके से अपने घर बुलाया और तीन तलाक दे दिया.

शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

  • तीन तलाक पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.
  • पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस मामले में महिला थाना को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

दो मामले तीन तलाक से संबंधित आए थे. इन मामलों में पीड़िताओं की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की करने के आदेश दिए गए हैं.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

हरदोई: केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक बिल पास कर दिया गया है लेकिन मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पतियों ने पत्नियों को तलाक दे दिया. पहली घटना में फोन पर तीन तलाक तो वहीं दूसरी घटना में महिला को सामने से बोलकर तीन तलाक दे दिया गया. दोनों मामलों की पुलिस से शिकायत की गई. मामले में पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

मामले की जानकारी देते एसपी आलोक प्रियदर्शी.


पहली घटना

  • तीन तलाक के यह दोनों मामले हरदोई जिले के अलग-अलग थाना इलाके के हैं.
  • पहली घटना में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
  • थाना बेहटा गोकुल इलाके के आंटदानपुर की रहने वाली नूरजहां का निकाह 3 साल पहले लखीमपुर जिले के थाना पसगवां इलाके के बनका के रहने वाले फैयाजशाह के साथ हुआ था.
  • शादी के बाद फैयाज अपनी पत्नी से दहेज में मोटरसाइकिल और 20 हजार रुपयों की मांग करने लगा.
  • मांग पूरी न होने पर उसने नूरजहां की पिटाई की और अपने घर से निकाल दिया.
  • इस कारण से पिछले 9 माह से नूरजहां अपने पिता के यहां आंटदानपुर में रह रही थी.
  • दहेज की मांग पूरी न होने पर फैयाजशाह ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया.

पढ़ें- 20 साल बाद पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, SSP ने दिए FIR के आदेश

दूसरी घटना

  • दूसरी घटना थाना कछौना इलाके के बैरागी खेड़ा की है.
  • यहां के रहने वाले आजाद का निकाह आयशा के साथ 12 वर्ष पूर्व हुआ था.
  • 5 वर्ष पहले आजाद दिल्ली नौकरी करने चला गया और वहां से वह कभी-कभी आता था.
  • पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आयशा अपने पिता के यहां आकर रहने लगी.
  • इस दौरान उसे पता चला कि 21 जून 2019 को उसके पति आजाद ने दूसरा निकाह कर लिया.
  • इसके बाद वह अपनी ससुराल बैरागी खेड़ा गई, जहां से उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया.
  • उसने कानून की शरण ली, यह जानकर आजाद दिल्ली से अपने घर वापस आया.
  • इसके बाद आजाद ने बात करने के लिए आयशा को मायके से अपने घर बुलाया और तीन तलाक दे दिया.

शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

  • तीन तलाक पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.
  • पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस मामले में महिला थाना को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

दो मामले तीन तलाक से संबंधित आए थे. इन मामलों में पीड़िताओं की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की करने के आदेश दिए गए हैं.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर--मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने भले ही तीन तलाक बिल पास कर दिया हो और पूरे देश में कानून लागू हो चुका हो लेकिन मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं हरदोई में दो अलग-अलग घटनाओं में कहीं दहेज के नाम पर तो कहीं अनबन के चलते पतियों ने पत्नियों को तलाक दे दिया पहली घटना में फोन पर तीन तलाक बोलकर तो वहीं दूसरी घटना में महिला को सामने तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया गया दोनों वालों की पुलिस से शिकायत की गई है इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।Body:Vo--तीन तलाक के यह दोनों मामले हरदोई जिले के अलग-अलग थाना इलाकों के हैं जहां पहली घटना में दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया दरअसल थाना बेहटा गोकुल इलाके के आंटदानपुर की रहने वाली नूरजहां का निकाह 3 साल पूर्व लखीमपुर जिले के थाना पसगवां इलाके के बनका के रहने वाले फ़ैयाजशाह के साथ हुआ था शादी के बाद फैयाज अपनी पत्नी को दहेज में मोटरसाइकिल 20 हजार रुपयों की मांग करने लगा मांग पूरी ना होने पर उसने नूरजहां की पिटाई की और अपने घर से निकाल दिया जिसके चलते पिछले 9 माह से नूरजहां अपने पिता के यहां आंटदानपुर में रह रही थी जहां दहेज की मांग पूरी ना होने पर फैयाज शाह ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया।

Vo--वहीं दूसरी घटना थाना कछौना इलाके के के बैरागी खेड़ा की है जहां के रहने वाले आजाद का निकाह आयशा के साथ 12 वर्ष पूर्व हुआ था 5 वर्ष पूर्व आजाद दिल्ली नौकरी करने चला गया और वहां से वह कभी कभार आता था पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आयशा अपने पिता के यहां आकर रहने लगी तो उसे पता चला कि 21 जून 2019 को उसके पति आजाद ने दूसरा निकाह कर लिया है जिसके बाद वह अपनी ससुराल बैरागी खेड़ा गई जहां से उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया उसने पुलिस और न्यायालय की शरण ली यह जानकर आजाद दिल्ली से अपने घर वापस आया और आयशा को उसके मायके से अपने घर बुलाया कि उससे कुछ बात करनी है और उसे बुलाकर उसने तीन बार तलाक दे दिया और फिर उसको भगा दिया।
बाइट-- आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोईConclusion:Voc--तीन तलाक पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस मामले में महिला थाना को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि दो मामले तीन तलाक से संबंधित आए थे इन मामलों में पीड़िताओं की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.