ETV Bharat / state

हरदोई: तीन सौ मीटर लंबा तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे एक हजार से अधिक युवा - हरदोई में तिरंगा यात्रा का आयोजन

हरदोई में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में मौजूद तिरंगे की लंबाई तीन सौ मीटर थी. यात्रा में जिले के हजारों युवाओं ने हिस्सेदारी निभाई. करीब 2 घंटे जिले में भ्रमण करने के बाद इस यात्रा की समाप्ति हुई.

तिरंगा यात्रा का आयोजन.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 10:16 AM IST

हरदोई: जिले के नौजवानों ने युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में मौजूद तिरंगे की लंबाई करीब 3 सौ मीटर रही. युवाओं ने इस यात्रा की शुरुआत गांधी भवन से की. इस यात्रा में जिले के हजारों युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई.

तिरंगा यात्रा का आयोजन.

यह यात्रा शहर के जिस इलाके से भी गुजरी वहां वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारों की गूंज सुनाई दी. यह यात्रा रिहायशी इलाकों से होते हुए मुख्य चौराहों पर पहुंची और करीब 2 घंटे जिले में भ्रमण करने के बाद इस यात्रा की समाप्ति हुई.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हरदोई के नौजवानों ने युवाओं में देश प्रेम की एकता को जगाने के लिये ये तिरंगा यात्रा निकाली है. इस यात्रा में एक हजार से डेढ़ हजार युवा इस यात्रा में शामिल होंगे.

-प्रितेश दीक्षित, यात्रा में शामिल व्यक्ति

हरदोई: जिले के नौजवानों ने युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में मौजूद तिरंगे की लंबाई करीब 3 सौ मीटर रही. युवाओं ने इस यात्रा की शुरुआत गांधी भवन से की. इस यात्रा में जिले के हजारों युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई.

तिरंगा यात्रा का आयोजन.

यह यात्रा शहर के जिस इलाके से भी गुजरी वहां वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारों की गूंज सुनाई दी. यह यात्रा रिहायशी इलाकों से होते हुए मुख्य चौराहों पर पहुंची और करीब 2 घंटे जिले में भ्रमण करने के बाद इस यात्रा की समाप्ति हुई.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हरदोई के नौजवानों ने युवाओं में देश प्रेम की एकता को जगाने के लिये ये तिरंगा यात्रा निकाली है. इस यात्रा में एक हजार से डेढ़ हजार युवा इस यात्रा में शामिल होंगे.

-प्रितेश दीक्षित, यात्रा में शामिल व्यक्ति

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919041250

एंकर-----हरदोई जिले में इस स्वतमत्र्त दिवस कुछ नया व जोश भरा करने की चाह के साथ जिले के युवाओं ने एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।इस यात्रा को किस संगठन व राजनीतिक दल ने नहीं बल्कि जिले के नौजवानों ने ही आयोजित किया।इसमें जिले के हज़ारों युवाओं ने हिस्सा लिया।यात्रा से पूरा जिला आज तिरंगमय हो गया।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले के नौजवानों ने युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक विशाल तिरंगम यात्रा का आयोजन किया।इस यात्रा में मौजूद तिरंगे की लंबाई करीब 3 सौ मीटर से अधिक रही।युवाओं ने इस यात्रा की शुरुआत गांधी भवन से की।यहां से ये यात्रा हज़ारों युवाओं के हुजूम के साथ शहर के सभी रिहायशी इलाकों से होकर गुजरी।इसी के साथ मुख्य चौराहों पर भी वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारों की गूंज सुनाई दी।करीब 2 घंटे जिले में भ्रमण करने के बाद इस यात्रा की समाप्ति हुई।यात्रा में जिले के बड़े यूथ आइकॉन व हज़ारों युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सव्दारी निभाई।3 सौ मीटर के विशाल तिरंगे के साथ ही युवाओं के हाथों में हज़ारों छोटे तिरंगे तो सर पर तिरंगे रंग की कैप देखने को मिली।कुछ एक के चेहरे पर तिरंगे की पेंटिंग भी थी।इससे आज पूरा जिला देश की आज़ादी के उन दिनों की याद करने को मजबूर हो गया जब भारत स्वतंत्र हुआ था।सभही कि दिल जोह से भर उठे।वहीं कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाये जाने के फरमान को लेकर भी युवाओं ने जश्न मनाया।देश भक्ति के गीतों पर नाचते गाते और जयकारों के साथ गांधी भवन में ही इस यात्रा का अंत किया गया।आइए जानते हैं युवाओं से की किस उद्देश्य स्व उन्होंने इस यात्रा का आयोजन किया।

विसुअल
बाईट--प्रितेश दीक्षित


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.