ETV Bharat / state

हरदोई में ट्रिपल मर्डर: साधु समेत तीन की ईंट से कूचकर हत्या - same family crushed to death in hardoi

तीन की हत्या
तीन की हत्या
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:17 PM IST

11:17 September 01

हरदोई में ट्रिपल मर्डर का मामला, वृद्ध साधु, बेटे और साध्वी की हत्या

हरदोई में तीन लोगों की हत्या.

हरदोई: जिले में मंगलवार को ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है, जिसमें वृद्ध साधु, उसके बेटे और साध्वी की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल साधु अपने बेटे और शिष्या के साथ आश्रम बनाकर गांव के बाहर रहते थे. बीती रात ईटों से कूचकर उनकी हत्या कर दी गई. इस वारदात की सूचना पाकर डीएम, एसपी के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस टीम और सर्विलांस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम हत्या की वारदात के सबूत तलाशने में जुटी है.

जिले के थाना टड़ियावा जिला के कुन्हामऊ मजरा सेमरौली गांव में तीन हत्याओं से सनसनी फैल गयी. दरअसल, गांव के बाहर आश्रम बनाकर रह रहे संत हीरादास (70) बेटे नेतराम और हीरादास की शिष्या मीरादास की हत्या ईंट से कूचकर कर दी गयी. मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार समेत भारी बल मौजूद है.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय लोग बताते हैं कि टड़ियावा इलाके के गंगाई गांव में संत हीरा दास का ननिहाल था. गांव में जमीन विवाद को लेकर उनके परिवार के लोगों ने उनके घर पर कब्जा कर लिया था. पत्नी की मौत और जमीन पर कब्जा होने के बाद संत हीरादास 20 वर्ष पूर्व कुआंमऊ गांव में तत्कालीन ग्राम प्रधान की सहमति से ग्राम समाज की भूमि पर आश्रम बनाकर रहने लगे थे और तब से वह यहीं रह रहे थे. 

बताया जा रहा है कि उनकी शिष्या मीरादास भी विगत 20 वर्षों से लगातार उनके साथ रह रही थी साथ ही उनका एक अविवाहित बेटा भी उनके साथ रह रहा था. फिलहाल अभी तक मीरादास के बारे में पता नहीं चल सका है कि वह मूल रूप से कहां की रहने वाली थी. वहीं बताया जा रहा है कि संत हीरादास ने कुआंमऊ गांव में आश्रम के अलावा अपना घर भी बनाया था. उनके पास करीब 40 बीघा जमीन और आश्रम था.  

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस 
आश्रम में संत हीरादास, साध्वी मीरादास और संत हीरादास का बेटा नेतराम रहते थे, जबकि गांव में स्थित उनके घर में उनका शिष्य रक्षपाल और उसकी पत्नी सुमन विगत कई वर्षों से रहते थे. फिलहाल पुलिस रक्षपाल और सुमन से पूछताछ करने में जुटी है. एक तरफ जहां पुलिस पुराने जमीन विवाद को लेकर हत्या की वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. वहीं पुलिस रंजिश के अलावा तमाम अन्य पहलुओं पर भी हत्या की वारदात के खुलासे को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है. 5 पुलिस टीमों को गठित कर इस हत्याकांड की वारदात के खुलासे के लिए लगाया गया है.

थाना टड़ियावा क्षेत्र के कुआंमऊ गांव में हीरादास उनकी शिष्या मीरादास और हीरादास के बेटे की ईंट से कूचकर हत्या की गई है. हत्या की वारदात को लेकर गांव के लोगों से बातचीत की जा रही है. साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक तौर पर जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. जमीन विवाद के अलावा कई और एंगल पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.

-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक 

11:17 September 01

हरदोई में ट्रिपल मर्डर का मामला, वृद्ध साधु, बेटे और साध्वी की हत्या

हरदोई में तीन लोगों की हत्या.

हरदोई: जिले में मंगलवार को ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है, जिसमें वृद्ध साधु, उसके बेटे और साध्वी की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल साधु अपने बेटे और शिष्या के साथ आश्रम बनाकर गांव के बाहर रहते थे. बीती रात ईटों से कूचकर उनकी हत्या कर दी गई. इस वारदात की सूचना पाकर डीएम, एसपी के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस टीम और सर्विलांस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम हत्या की वारदात के सबूत तलाशने में जुटी है.

जिले के थाना टड़ियावा जिला के कुन्हामऊ मजरा सेमरौली गांव में तीन हत्याओं से सनसनी फैल गयी. दरअसल, गांव के बाहर आश्रम बनाकर रह रहे संत हीरादास (70) बेटे नेतराम और हीरादास की शिष्या मीरादास की हत्या ईंट से कूचकर कर दी गयी. मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार समेत भारी बल मौजूद है.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय लोग बताते हैं कि टड़ियावा इलाके के गंगाई गांव में संत हीरा दास का ननिहाल था. गांव में जमीन विवाद को लेकर उनके परिवार के लोगों ने उनके घर पर कब्जा कर लिया था. पत्नी की मौत और जमीन पर कब्जा होने के बाद संत हीरादास 20 वर्ष पूर्व कुआंमऊ गांव में तत्कालीन ग्राम प्रधान की सहमति से ग्राम समाज की भूमि पर आश्रम बनाकर रहने लगे थे और तब से वह यहीं रह रहे थे. 

बताया जा रहा है कि उनकी शिष्या मीरादास भी विगत 20 वर्षों से लगातार उनके साथ रह रही थी साथ ही उनका एक अविवाहित बेटा भी उनके साथ रह रहा था. फिलहाल अभी तक मीरादास के बारे में पता नहीं चल सका है कि वह मूल रूप से कहां की रहने वाली थी. वहीं बताया जा रहा है कि संत हीरादास ने कुआंमऊ गांव में आश्रम के अलावा अपना घर भी बनाया था. उनके पास करीब 40 बीघा जमीन और आश्रम था.  

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस 
आश्रम में संत हीरादास, साध्वी मीरादास और संत हीरादास का बेटा नेतराम रहते थे, जबकि गांव में स्थित उनके घर में उनका शिष्य रक्षपाल और उसकी पत्नी सुमन विगत कई वर्षों से रहते थे. फिलहाल पुलिस रक्षपाल और सुमन से पूछताछ करने में जुटी है. एक तरफ जहां पुलिस पुराने जमीन विवाद को लेकर हत्या की वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. वहीं पुलिस रंजिश के अलावा तमाम अन्य पहलुओं पर भी हत्या की वारदात के खुलासे को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है. 5 पुलिस टीमों को गठित कर इस हत्याकांड की वारदात के खुलासे के लिए लगाया गया है.

थाना टड़ियावा क्षेत्र के कुआंमऊ गांव में हीरादास उनकी शिष्या मीरादास और हीरादास के बेटे की ईंट से कूचकर हत्या की गई है. हत्या की वारदात को लेकर गांव के लोगों से बातचीत की जा रही है. साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक तौर पर जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. जमीन विवाद के अलावा कई और एंगल पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.

-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक 

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.